BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

दनकौर में चल रही मांस की दुकानों को बंद किए जाने की मांग

 


पुलिस प्रशासन इन मांस की दुकानों को बंद नही करा पाता है तो फिर हिन्दू युवा वाहिनी टीम इन दुकानों को बंद कराएगीः नवीन पंडित

 


विजन लाइव/दनकौर

हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल ने दनकौर में सावन मास चल रही मांस की दुकानों को बंद किए जाने की मांग की है। इस संबंध में एक ज्ञापन दनकौर कोतवाल को सौपा है। हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित ने बताया कि दनकौर प्राचीनकालीन बाबा द्रोणाचार्य की नगरी है। अब चूंकि श्रावन मास चल रहा है,ं भगवान शिव के पावन पर्व महाशिव रात्रि और अन्य त्यौहारों को देखते हुए यहां मांस की दुकानों को बंद किए जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दनकौर कोतवाल अरविंद पाठक दिया गया है। उन्होंने कहा कि बाबा द्रोणाचार्य मंदिर दनकौर और गौतमबुद्धनगर जनपद का एक प्रमुख धर्म स्थल जहां दूर दूर से श्रद्धालुगण मनौती मांगने के लिए आते हैं। अब चूंकि श्रावन शुरू हो चुका है इस श्रावन मास में भगवान भोले शंकर की  भक्तगणों पर आपार कृपा होती है। श्रावन मास और आगामी महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए बाबा गुरू द्रोणाचार्य मंदिर समीप और कसबे में खुली मांस की दुकानों कां बंद किए जाने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि यदि पुलिस प्रशासन इन मांस की दुकानों को बंद नही करा पाता है तो फिर हिन्दू युवा वाहिनी टीम इन दुकानों को बंद कराएगी। इस मौके पर  मंडल प्रभारी शिवम गोयल,मंडल महामंत्री विकाश शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष विशाल शर्मा,मंडल सहसंयोजक देव कुमार,मंडल गौ रक्षा प्रमुख अभिषेक सैनी, मंडल मंत्री दीपक चौधरी,मंडल मंत्री महेश नाथ,मंडल मंत्री प्रिंस चौहान,मंडल कार्यकर्ता संजय सैनी, मंडल कार्यकर्ता एडवोकेट राघव सिंघल,मंडल कार्यकर्ता ललित कसाना,श्याम शर्मा, शिवजी आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।