BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमतों को लेकर किसान एकता संघ ने सौंपा ज्ञापन

 




पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में वृद्धि वापस लेने,धान का न्यूनतम मूल्य में बढ़ोतरी, गन्ने का भुगतान समय से होने पर विचार नहीं किया गया तो किसान एकता संघ पूरे देश में आंदोलन करेगाः बृजेश भाटी

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

किसान एकता संघ ने बढती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। किसान एकता संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी आलोक नागर ने बताया कि आज किसान एकता संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय  अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता भाटी के नेतृत्व में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा है। इस मौके पर किसान एकता संघ के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार हो रही वृद्धि से किसान की कमर टूट गई है, किसान खेती किसानी करने में असमर्थ है, गन्ना किसानों का समय से भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसान एकता संघन के राष्ट्रीय महासचिव बृजेश भाटी ने कहां कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के साथ धोखा किया जा रहा है, धान की फसल का समर्थन मूल्य 72 पैसे प्रति किलो बढ़ाकर सरकार ने किसानों के साथ भद्दा मजाक किया है। पूरे देश में किसान की हालत खराब है। किसान एकता संघ ने आज प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एडीएम प्रशासन दिवाकर सिंह को सौंपा और पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में वृद्धि वापस लेने व धान का न्यूनतम मूल्य में बढ़ोतरी, गन्ने का भुगतान समय से होने की मांग की है, अगर समय रहते इन तीन मांगों पर विचार नहीं किया गया तो किसान एकता संघ पूरे देश में आंदोलन करेगा।  इस मौके पर राजेंद्र नागर, बृजेश भाटी, आलोक नागर, अखिलेश प्रधान, मितलेश भाटी, कृष्ण नागर, सतीश कनारसी, उमर प्रधान, इमरान हलदौनी, मनीष भाटी बीडीसी, आशु अटटा, सुनील भाटी, जगदीश शर्मा, अर्चना, आजाद अधाना, इंद्रपाल मास्टर आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।