असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर समाजसेवी आदित्य भाटी एडवोकेट ने एसीपी को शिकायती पत्र सौंपा
विजन लाइव/सेक्टर पी-3
ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टर पी 3 में पार्क असामातिक तत्वों के अड्डे साबित हो रहे हैं। सेक्टर 4 ब्लॉक के और 1500 से ज़्यादा प्लॉट हैं, >काफ़ी संख्या में रेज़िडेंट के परिवार यहा निवास करते हैं। शाम से रात्रि के समय सेक्टर के पार्कों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। असामाजिक तत्वों के जमावड़े को लेकर समाजसेवी आदित्य भाटी एडवोकेट ने एसीपी को शिकायती पत्र सौंपा हैं। समाजसेवी आदित्य भाटी एडवोकेट ने ’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया को बताया कि इन पार्कों के कोनो में बैठकर शराब एवं अन्य नशीले पदार्थों का सेवन तक किया जाता है।ं यह गलत तरीके के लोग जुआं खेलते है और शोर शराबा करते हैं जिससे सेक्टर के रेज़िडेंट एवं उनके परिवार पार्कों में आने से असुरक्षित महसूस करते हैं। इसी संदर्भ में सेक्टर के पार्कों में पुलिस द्वारा औचक निरीक्षण एवं पी.सी.आर की अतिरिक्त गश्त के लिए एक शिकायती पत्र दिया गया है।