>
गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास से असमाजिक अज्ञात व्यक्ति हिरण के बच्चे को मारने के उद्देश्य से गाड़ी में लेकर जा रहे थेः नवीन शर्मा
विजन लाइव/दनकौर
हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल के कार्यकर्ताओं ने गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास हिरण के बच्चे को ले जा रहे एक व्यक्ति के कब्जे से मुक्त करा कर पुलिस को सौंप दिया। हिन्दू युवा वाहिनी दनकौर मंडल नवीन शर्मा ने बताया कि कुछ असमाजिक अज्ञात व्यक्ति हिरण के बच्चे को मारने के उद्देश्य से गाड़ी में लेकर जा रहे थे। कार्यकर्ता पुरषोत्तम चौहान ने उनसे भिड़ कर बच्चे को अपने कब्जे में ले लिया और वह वहां से धक्का मुक्की करके भाग गए , जिसकी सूचना थाना दनकौर पुलिस को दी गई। इस मामले की एसएसआई फिरोजखान खांन के द्वारा जांच की और पुलिस ने वन विभाग की टीम बुलाकर हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में हिरण के बच्चे को सौप दिया गया। इस मौके पर मंडल महांमत्री विकाश शर्मा,शिवा चौहान और महेश नाथ आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण मौजूद रहे।