ग्राम भट्टा, कनारसी, पीपलका सूरतपुर व खानपुर में वैक्सीनेशन कैंप का दौरा कर महिलाओं व पुरुष को मॉस्क वितरित किए
विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम खानपुर स्थित प्राइमरी विद्यालय में 45 उम्र से अधिक के लोगों के लिए आयोजित वैक्सीनेशन कैंप में उपस्थित ग्रामवासियों कुशलेक्षम पूछते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए सभी को हमेशा सतर्क रहना होगा क्योंकि सतर्कता ही बचाव का सबसे बेहतरीन तरीका है। इसके बाद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने ग्राम भट्टा, कनारसी, पीपलका सूरतपुर व खानपुर में 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए आयोजित वैक्सीनेशन कैंप का दौरा किया तथा वहां उपस्थित महिलाओं व पुरुष को मॉस्क भी वितरित किए साथ ही कोरोना वॉरियर्स व ग्रामवासियों की कुशलक्षेम भी जानी।