BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा की मेफेयर सोसाइटी घास में निकलते हैं सर्प और बिच्छू

 



 

मेफेयर सोसाइटीवासियों का मूलभूत सुविधाओं को लेकर नेफोमा के साथ प्रदर्शन

 





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट टेक्जॉन 4 में नेफोमा की अगुवाई में मेफेयर सुपर सिटी सोसाइटी के फ्लैट निवासियों ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव में धरना प्रदर्शन किया जिसमें महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया। इस मौके बिल्डर के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई। सोसाइटीवासियों ने 10 ">साल पहले फ्लैट बुक किया था बड़े.बड़े सपने बिल्डर द्वारा दिखाए गए, लेकिन जमीनी हकीकत पर बिल्डर द्वारा ठगा गया और लूटा गया। सपनों के नाम पर बिना बाउंड्री वाली सोसाइटी जिसमें सड़कें नहीं हैं, सड़कों पर घास खड़ी हुई है और तोरई और सब्जियां हो गई हैं उन्ही रास्ते को इस्तेमाल कर अपने अपने टावरों में जाते हैं। पांच एकड़ की सोसाइटी है, जिसमे  अभी 4 टावर कंप्लीट है जिसमे 300 >फ़्लैट है उनमें 70 परिवार रह रहे है सोसाइटी की महिलाओं का कहना है कि हम अपने बच्चों को नीचे खेलने नहीं भेजते हैं कि सांप बिच्छू निकल आते हैं और खेलने की कहीं जगह नहीं है, बच्चों को घर में ही बंद करके रखना पड़ता है। हम यहां मकान लेकर पछता रहे हैं। फ्लैट निवासी प्रतीक बैजल ने बताया कि बिल्डर से कई बार संपर्क किया गया लेकिन बिल्डर कभी सामने नहीं आता है और निवासियों से बात नहीं करता है कभी भी बिजली कट जाती है, कभी भी लिफ्ट बंद हो जाती है, जब हम लिफ्ट से जाते हैं तो घर पर फोन कर कर बता देते हैं कि हम लिफ्ट में जा रहे हैं क्योंकि उसका कोई भरोसा नहीं होता है कि कब बंद हो जाए? नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि मूलभूत सुविधाओं के नाम पर सोसाइटी में कुछ भी नहीं पाया, सिर्फ दो गार्ड हैं, बाउंड्री वॉल नहीं है। पार्किंग में कूड़ा पानी भरा हुआ है, लिफ्ट आए दिन खराब रहती हैं। सोसाइटी में क्लब, स्विमिंग पूल और बाकी सुविधाएं तो बहुत दूर की बात है, बिल्डर द्वारा  मेंटेनेंस वसूलने के लिए बार.बार नोटिस दिया जाता है जबकि बिल्डर आधी अधूरी सोसाइटी बनाकर गायब है, बिल्डर और रेरा अधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान जल्द निकलवाया जाएगा। धरना प्रदर्शन करने वालों में पवन पाण्डेय, >रवि चौधरी, विवेक समर्थ, प्रतीक बैजल, नेफोमा टीम से नितिन राणा, उमेश सिंह आदि पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।