BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपने छोटे-छोटे कोमल हाथों से छोटे-छोटे पौधे लगाकर बड़ों को यह संदेश दिया *वृक्ष लगाओ ऑक्सीजन पाओ*



विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
यह पहले भी  आवश्यक था और आज तो इसकी जरूरत बच्चा- बच्चा समझ रहा है., इस अवसर पर बच्चों ने ऑनलाइन कुछ तस्वीरें भी बनाई पर्यावरण विषय को ध्यान में रखते हुए 
इन बच्चों के माध्यम से नन्हक फाउंडेशन एवं महिला शक्ति पूरे समाज को यह संदेश देना चाहती है कि अब तो हम चेत जाएं  अपने हर अच्छे दिन पर जैसे हम उत्साह मनाने का एक तरीका अच्छा खाना, पार्टी करना, अच्छे कपड़े पहनना नहीं भूलते उसी तरह एक वृक्ष लगाना भी हम अपने आदत में सुमार कर ले इस तरह हम अपने पर्यावरण की और घटते हुए ऑक्सीजन की आवश्यकता को कुछ हद तक पूरा करने में जरूर समर्थ होंगे ।