BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

नोएडा में दिहाड़ी मजदूरों को भोजन वितरित किया


"फीड द नीडी"संस्था की पहल
विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
"फीड द नीडी" संस्था के पदाधिकारियों ने समाज सेवी मनोज कटारिया के साथ नोएडा के निठारी गाँव और चौड़ा गाँव की झुग्गियों में दिहाड़ी पर कार्य करने वाले मजदूरों और उनके बच्चों को 50-50 भोजन की थालियों को वितरित किया।
 मनोज कटारिया ने बताया कि संस्था "फीड द नीडी" संस्था के अधिकांश सदस्य सेक्टर 26 के निवासी हैं ।और यह संस्था गरीब और असहायों की सेवा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। वैसे तो इस संस्था के सभी सदस्य सामाजिक कार्य के लिए बहुत ही सक्रिय है ।परन्तु रूपा भट्टाचार्य, अरिंदम, स्नेहलता जैन, सप्तऋषि आदि ने कोविड की दूसरी लहर में अनेकों पीड़ितों को उनके घर वापसी, दवाईया तथा भोजन की व्यवस्था कर पीडितों की सहायता कर उल्लेखनीय कार्य किया है। संस्था के किशोर पॉल एवं श्यामा पॉल ने अपनी बेटी ऐडरिज़ा पॉल के जन्मदिन के अवसर पर गरीब बच्चों को चॉकलेट तथा फ्रूटी वितरित की। वरिष्ठ सदस्य रूपा भट्टाचार्य, मनोज कटारिया, अरिंदम, स्नेहलता जैन, राकेश नारंग, सप्तऋषि बोस, रजत बनर्जी, हिना, अनिल, हैमंती चैटर्जी, निर्मल कुमार सिन्हा, स्मृति भौमिक, डॉली सिन्हा, सुप्रिया रॉय, सोनिया, प्रिया रावत, नितिन श्रीवास्तव, राधानाथ रॉय, आदि ने पहले सुबह गरीबों को दूध केला ब्रेड आदि वितरित करने में और फिर दोपहर को निठारी व चौड़ा की झुग्गियों मे 50-50 भोजन की थालियां वितरित करने के लिए सहयोग किया। यह सिलसिला काफी समय से चला आ रहा है।