BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

ग्रेटर नोएडा सी.ई.ओ. को पितृ शोक

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

 ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी  नरेंद्र भूषण के पिताजी श्री तरसेन कुमार आर्य का आज देहांत हो गया। नोएडा सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास में उनका दाह संस्कार किया गया। इस अवसर पर यमुना प्राधिकरण के सी.ई.ओ.ड 0 अरुणवीर सिंह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, अपर पुलिस पुलिस कमिश्नर लव कुमार, एडीसीपी  रणविजय सिंह, ए.सी.ई.ओ. ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण दीपचंद, जीएम पी. के कौशिक, जीएम अशोक अरोड़ा एवं कई अधिकारीगण, एक्टिव सिटिज़न टीम के मंजीत सिंह , हरेन्द्र भाटी, मनोज गर्ग समेत जनपद गौतमबुद्धनगर के तमाम गणमान्य एवं सामाजिक लोग उपस्थित थे। बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नरेंद्र भूषण के पिताजी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली। उनके पिता जी श्री तरसेन कुमार आर्य सेवानिवृत्त शिक्षक थे।