BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में दनकौर व्यापार मंडल रजि० के बैनर तले पुलिस और व्यापारी संवाद कार्यक्रम संपन्न

 





लॉकडाउन खुलने पर व्यापारीगण सेनीटाइजर एवं मास्क रखें, ग्राहक को बिना मॉस्क के सामान ना दें दुकान के आगे पेंट से गोले बनवा लेंः बृजनंदनराय

 







मौहम्मद इल्यास-’’दनकौरी’’/गौतमबुद्धनगर

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में दनकौर व्यापार मंडल रजि० के बैनर तले पुलिस और व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस और व्यापारी संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर एसीपी बृजनंदनराय एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर नवनियुक्त दनकौर थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने भाग लिया। मंच का संचालन दनकौर व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप कुमार जैन ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता दनकौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल द्वारा की गई। दनकौर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुल्तान नागर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस इस कोरोनाकाल में लोगों की मद्द के लिए आगे आ रही है। पुलिस का यह मानवीय चेहरा यदि इस तरह की आपदा के अलावा रोजर्मरा के जीवन में हो तो जनता के बीच छवि होरी जैसी साबित हो जाती है। उन्होंने कहा कि सब ओर से निराश और हताश एक फरियादी जब पुलिस के पास अपनी पीडा लेकर आता है तो कई बार निचले स्तर पुलिसकर्मी तसल्ली से बात सुनने के बजाय रोब गांठते हैं या फिर धमका कर भगा देते हैं। जिस प्रकार एक डॉक्टर रोगी की पीडा को हर लेता है उसी प्रकार पुलिस का भी फर्ज है दीनहीन की बात को तसल्ली से सुनें और जो भी हो सके उसकी मद्द करें। एसीपी बृजनंदन राय ने कहा कि पुलिस जनता की सेवा के लिए 24 घंटे मुस्तैद है। पुलिस बदमाशों के लिए कहर बन कर टूट रही है जब कि आम जनता की मित्र है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन खुलने पर सभी अपनी दुकानों पर सेनीटाइजर एवं मास्क रखें, किसी भी ग्राहक को बिना मास्क के सामान ना दें दुकान के आगे पेंट से गोले बनवा ले और अपने कर्मचारियों को भी मॉस्क पहनाकर रखें। पुलिस हमेशा आपके साथ रहेगी दनकौर कसबे में शाम को गश्त की पूरी व्यवस्था रहेगी। नवनियुक्त दनकौर थाना प्रभारी अरविंद पाठक ने कहा कि हाल में उन्हें दनकौर कोतवाली प्रभारी की जिम्मेदारी मिली है। प्रत्येक पीडित व्यक्ति को इंसाफ दिलाना और गुंडे बदमाशों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही लॉकडाउन खुलने की संभावना है और उसके लिए गाइडलाइन बनाई गई हैं आप सभी गाइडलाइनस का पालन कर कोविड.19 को भगाने में सहायक बने और सभी दुकानदार सोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें।  दनकौर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल ने कहा कि कोरोनाकाल में व्यापार ठप्प है और व्यापारी उम्मीद लगाए हुए हैं कि जल्द ही कोरोना के बादल छंटें ताकि व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सरकार की गाइडलाइन आने के बाद धीरे धीरे खोला जाए। दनकौर व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप कुमार जैन ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में व्यापार एक तरह से तबाह हो गया है। किंतु अब कोरोना की यह लहर कुछ धीमी पडी है, उम्मीद है कि जल्द ही गौतमबुद्धनगर जिला इन बंदिशों से बाहर आएगा और व्यापार पूर्व की तरह पुनः बाहल होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि एसीपी बृजनंदन राय का व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजनीकांत अग्रवाल ने बुके देकर स्वागत किया। जब कि पूर्व चेयरमैन महिपाल गर्ग,अशोक गोयल,राकेश तायल,सुल्तान नागर, आशीष सिंघल पत्रकार आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एसीपी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अशोक कुमार शर्मा, राकेश गर्ग ने शॉल ओढा कर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नवनियुक्त दनकौर थाना प्रभारी अरविंद पाठक को राकेश तायल ने बुके देकर सम्मानित किया और विनय कुमार गोयल कोषाध्यक्ष व्यापर मंडल े स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं प्रदीप गर्ग,कांति चंद टेंट वाले, प्रमोद सिंघल, पवन लोहिया, दीपक गर्ग, धर्मेंद्र आदि ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसके बाद दनकौर सिटी इंचार्ज विकास बालियान का योगेश बाबू जी ने बुके देकर स्वागत किया। मोनू गर्ग, गुरुदेव, विकास गोयल,संजय पान वाले, संजय गोयल, प्रवेश मित्तल आदि व्यापारियों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। राजेंद्र बंसल, पवन तायल आदि व्यापारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालक संदीप कुमार जैन सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अनिल गोयल, आशीष सिंघल पत्रकार, विकास गोयल,जितेंद्र मोबाइल वाल,प्रमोद सिंघल,मनोज गोयल, अमित गोयल, पुनीत गोयल, पवन गोयल,राजीव, विरेंद्र गर्ग,प्रवेश मित्तल, धर्मेंद्र, हेमंत नागर, धर्मी भाटी, रोहित,सोनू सिंघल,श्रीनिवास गर्ग,कृष्ण कुमार, घनश्याम, विकास गोयल आटा मिल वाले,संजय गोयल, दीपक गर्ग,पवन तायल,सचिन गोयल आदि व्यापार मंडल के पदाधिकारी और सदस्यगण उपस्थित रहे।