BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

किसान एकता संघ ने दनकौर कोतवाली पहुंच 6 माह के बच्चे की हत्या के मामले का खुलासा किए जाने की मांग की



दनकौर कोतवाल अरविंद पाठक ने एक सप्ताह के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दोषियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया   

विजन लाइव/ दनकौर
 किसान एकता संघ के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में दनकौर कोतवाली पहुँचे और हाल ही में दनकौर के मुजीखेड़ा गाँव मे हुई 6 माह के बच्चे हत्या को लेकर दनकौर कोतवाल अरविन्द पाठक से मुलाकात कर जल्द से जल्द हत्याकांड का खुलासा करने की मांग की। 
 किसान एकता संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया  कि 6 जून 2021 को दनकौर कोतवाली क्षेत्र के मुजखेडा गांव में 6 वर्ष के मासूम बच्चे की हत्या कर शव टैंक में डाल कर छुपा दिया गया था। पीडित परिवार ने  दोषियो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करवाने की गुहार किसान एकता संघ से लगाई है, जिसको लेकर आज संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल दनकौर कोतवाल अंरविद पाठक से मिला है और मुलाकात कर जल्द पीडित को न्याय दिलाने की मांग की की गई है। उधर दनकौर कोतवाल अरविंद पाठक ने एक सप्ताह के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दोषियो को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आश्वासन दिया है।  इस मौके राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना, प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रधान, प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी,संस्थापक सदस्य मनीष नागर,मेरठ मंडल सचिव आंशु खान आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।