BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुध नगर ने मनाया योगी आदित्यनाथ का 49वा अवतरण दिवस

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष गौतम बुद्ध नगर चैनपाल प्रधान ने बताया की 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस हैं ।और यह ऐसा सौभाग्यशाली दिन है जिस दिन हिंदू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक परम पूज्य गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ महाराज का अवतरण हुआ। हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा दनकौर ब्लॉक के नौरंगपुर गांव के शिव शक्ति मंदिर पर हवन वृक्षारोपण व प्रसाद का वितरण करके जन्मदिन मनाया गोरखपुर के महंत तथा  वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षा पीठ के  पीठाधीश्वर हैं। व अवैद्यनाथ महाराज के उत्तराधिकारी हैं योगी आदित्यनाथ का 5 जून 1972 उत्तराखंड में जन्म वर्ष 1998 से 2017 तक भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर गोरखपुर लोकसभा से सांसद वर्तमान में 21 वे मुख्यमंत्री के रूप में हिंदू युवाओं के सामाजिक सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं। इनकी छवि एक प्रखर राष्ट्रवादी नेता के रूप में है। हिंदू युवा वाहिनी गौतम बुद्ध नगर 5 जून से 11 जून तक वृहद पौधारोपण अभियान चलाकर "स्वच्छ पर्यावरण, स्वस्थ हम, समृद्ध भारत" का संदेश जन जन तक पहुंचाने के लिए  *संकल्प_हर_घर_एक_पौधा_तुलसी_एक_पौधा_सहजन* " लेकर लोगों को जागरूक करेगी। इस मौके पर जिला प्रभारी मदन प्रधान, जिला संयोजक योगराज सिंह, हिंदू आजाद खटाना, जिला महामंत्री मुकेश ठाकुर ,मूलचंद सोलंकी ,नरेंद्र ठाकुर ,सनी राणा ,अमित मावी ,नीरज सरपंच ,विवेक कसाना, धर्मी भाटी, सोनू ,योगी मोहित दक्ष, नगर अध्यक्ष दनकौर मयंक पंडित, हुकुम सिंह जाटव, रामपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, सुभाष पंडित ,मांगेराम आदि लोग मौजूद रहे।