BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते दामों के खिलाफ महानगर कांग्रेस कमेटी ने डॉली मोटर पट्रोल पंप सेक्टर 12 में धरना प्रदर्शन किया

 

>

अखिल भारतीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के आव्हान पर नोएडा महानगर के कांग्रेसी सडक पर उतरें

 


मोदी सरकार इस महामारी में जनता को राहत देने की बजाय पट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ा कर लूटने का काम कर रही हैःशाहबुद्दीन

विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

पट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस के बेतहाशा बढ़ते दामों के खिलाफ अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के आव्हान पर आज महानगर कांग्रेस कमेटी नोएडा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन के नेतृत्व में कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक प्रतीकात्मक प्रदर्शन डॉली मोटर पट्रोल पंप सैक्टर 12 के सामने किया।   इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शाहबुद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि भारत की जनता पिछले 15 महीनों से महामारी  से जूझ रही है और मोदी सरकार इस महामारी में जनता को राहत देने की बजाय पट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस के दाम बढ़ा कर लूटने का काम कर रही है। लेकिन कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता इस सरकारी लूट का पुरजोर विरोध करता है। जिला कांग्रेस प्रभारी सुनील बिशनोई ने कहा कि पिछले 5 महीनों में इस भजापा सरकार द्वारा करीब 43 बार पट्रोल एवं डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी कर जनता की कमर तोड़ दी है। जिला किसान कांग्रेस के अध्यक्ष गौतम अवाना ने कहा कि जनता को बढ़ती महंगाई से राहत देने की बजाय पट्रोल, डीज़ल एवं रसोई गैस के दामों को बढ़ाकर सरकारी गल्ला भरा जा रहा है। यह पैसा जनता की मदद की बजाय मोदी जी के सपनों को पूरा करने में लगाया जा रहा है। दिनेश अवाना ने कहा कि महामारी में लोगों की नौकरी जा रही हैं, उपर से दाल व खाद्य तेलों की बढ़ोतरी हो रही है उससे घर चलाना मुश्किल हो रहा है। नोएडा कांग्रेस प्रवक्ता पवन शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी इस सार्वजनिक लूट के खिलाफ आज 11 जून को पूरे देश में पेट्रोलपंपों के सामने देशव्यापी प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन कर रही है उसी के तहत आज नोएडा में सैक्टर 21 स्टेडियम स्थित डॉली पेट्रोल पम्प पर कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 15 मिनट तक प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन किया गया है, जिसमें सरकार से मांग की गई है कि ईंधन की कीमतों की वृद्धि को तत्काल वापस लिया जाए। पवन शर्मा ने बताया कि आज देश भयंकर आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी तथा आसमान छूती महगाई आम जनता को रांध रही है। कांग्रेस पार्टी जनता के इन्ही मुद्दों को लेकर इस महामारी के बावजूद सड़क पर उतरने को मजबूर है। आज के प्रदर्शन में शामिल पदाधिकारियों में जिला कांग्रेस प्रभारी सुनील बिशनोई, शहर अध्यक्ष शाहबुद्दीन,पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष ओमबीर यादव, एआईसीसी दिनेश अवाना, प्रवक्ता पवन शर्मा, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष पुरुषोत्तम नागर, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष गौतम अवाना, अल्पसंख्यक मेरठ मण्डल प्रभारी लियाकत चौधरी, उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, संगठन मंत्री ललित अवाना, पीसीसी सतेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, राजन बिष्ठ, एस एस राणा, रामकुमार शर्मा, एनएसयूआई अध्यक्ष राजकुमार मोनू, ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष जावेद खान, महासचिव रिजवान चौधरी, महासचिव सोवेंद्र अवाना, जितेंद्र अम्बावत, सोशल मीडिया प्रभारी रवि माथुर, सचिव दयाशंकर,पांडेय, सचिव विक्रम चौधरी, सचिव हरेंद्र शर्मा, सचिव डॉ इमरान सुबैर, वीरेंद्र मुखिया, पूजा पाल, कुशलपाल बघेल, अशरफ़ आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण शामिल हुए।