BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा की मांग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा0 महेश शर्मा ने 2000 छाया एवं फलदार पेड दिए

 



मानव व जीव जंतुओं की जिंदगी हैं पेडः सोनू वर्मा

 




विजन लाइव/बिलासपुर

 पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा की मांग पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डा0 महेश शर्मा ने अपने प्रतिनिधि सोनू वर्मा के माध्यम से एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी को वृक्षारोपण हेतु छाया एवं फलदार पेड उपलब्ध कराएं जाने का संतति पत्र भेजा है। एसडीएम ने डीएफओ के द्वारा उपलब्ध कराए गए 2000 पौधों के पत्र को सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा ने पर्यावरण समिति अध्यक्ष संजय नवादा को सौंपते हुए कहा कि मानव व जीव जंतुओं की जिंदगी पर्यावरण पर ही आधारित है। सोनू वर्मा ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से जलवायु परिवर्तन होगा, जिससे उत्पन्न ऑक्सीजन न केवल जीवन प्रदान करती है बल्कि वह कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने में भी सहायक है। इस मौके पर सुरेंद्र भाटी, अमित मावी, अजय नागर, प्रशांत नागर, कपिल नागर, शंकर मास्टर, योगेश भाटी आदि पर्यावहरण प्रहारी मौजूद रहे।