BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाते हुए ऑक्सीजन प्लांट और कोविड सेंटर, पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को चालू करवाते हुए ऑक्सीजन प्लांट और कोविड सेंटर तथा पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने की मांग डीएम को लिखे पत्र में की गई है। यह पत्र ओमकार भाटी पुत्र श्री खेमचंद भाटी निवासी ईशेपर, दनकौर ने एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी को सौंपा है। पत्र में डीएम को अवगत कराया गया है कि बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंंद्र सन 2010 में बनकर तैयार हुआ था जिसका क्षेत्रफल करीब 2 एकड है और साथ ही इसके अंतर्गत 6 उप स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर ग्रामीण, बिलासपुर नगर, धनौरी, कनारसी, नवादा और दादूपुर हैं। इन स्वास्थ्य केंद्रों में लगने वाले लोगों की आबादी करीब 50 हजार है। पत्र में यह भी अवगत कराया है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ दिन पहले तक वैक्सीनेशन हो रहा था तथा ओपीडी भी चालू थी, जब कि अब वो बंद है। इसलिए यहां की आबादी को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अविलंब चालू कराया जाए। साथ ही कोरोना जैसी महामारी को देखते हुए यहां पर तत्काल वैक्सीनेशन भी शुरू कराया जाए। कोरोना ग्रामीण क्षेत्रों में पैर पसार रहा है इसलिए यहां पर ऑक्सीजन प्लांट, कोविड सेंटर और पैथोलॉजी लैब की सुविधाएं भी उपलब्ध कराईं जाएं।