BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

कोरोना महामारी में भी महिलाओं ने जिम्स अस्पताल कासना के पास झुग्गियों में गरीब और मजदूर लोगों को राशन वितरण किया

 



130 गरीब बच्चे ऐसे हैं जिनको माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क शिक्षा भी दी जा रही हैःरेखा गुर्जर

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

कोरोना महामारी में भी महिलाओं ने जिम्स अस्पताल कासना के पास बनी हुई झुग्गियों में गरीब और मजदूर लोगों को राशन वितरण का किया। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट जैसी महिलाओं द्वारा संचालित की जा रही समाजिक संस्थाएं मिल कर समाज के हित में इस तर के कार्य करती रही है, फिर चाहे के लिए कार्य करेंगी चाहे वह शिक्षा का हो चिकित्सा का हो या खेलकूद हो या फिर किसी भी आपदा से संबंधित कोई संकट का समय। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने बताया कि कोरोनाकाल में इस बार भी लॉकडाउन होने के कारण झुग्गी में रहने वाले दैनिक रोजी रोटी कमाने वाले गरीब और मजदूरों के सामने खाने तक के लाले पडे हुए हैं। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने कई दूसरी सामाजिक संस्थाओं की मद्द से संकट की इस घंडी में इन गरीब और मजदूर लोगों को राशन का वितरण किया। उन्होंने बताया कि इनमें 130 गरीब बच्चे ऐसे हैं जिनको माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क शिक्षा भी दी जा रही है। इन बच्चांं में 100 बच्चे ऐसे हैं जो स्कूल जा सकते हैं, मगर आर्थिक तंगी के कारण उन्हें शिक्षा मयस्सर नही हो पा रही है उनको माता गुर्जरी पन्ना धाय ट्रस्ट द्वारा गोद लिया हुआ है और शिक्षा के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाओं द्वारा चलाई जा रही सामाजिक संस्थाओं की मद्द से माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ने आपस में विचार विमर्श करके 70 से 80 झुग्गियों में आटा चावल चीनी इत्यादि राशन का वितरण किया गया है। इस मौके पर माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर के अलावा सदस्य विनीता और सविता पांडे तथा उज्जवल भविष्य संस्था की अध्यक्ष सीमा सिंह, शीतल आश्रम ट्रस्ट की अध्यक्ष राकेश देवी, महिला शक्ति उत्थान मंडल की अध्यक्ष रूपा गुप्ता और करप्शन फ्री इंडिया की जिला अध्यक्ष गीता नागर आदि ने ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए वहां जाकर के गरीब परिवारों के लोगों के लिए महीने भर के राशन का वितरण किया। साथ ही उनको बार.बार हाथ धोने और मॉस्क पहनकर रहने के लिए भी प्रेरित किया, ताकि इस कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।