BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर में वैक्सीन लगवाने के लिए भीड़ उमड़ी, सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई


एडीएम और एसडीएम ने दौरा किया ,दिए जरूरी दिशा निर्देश



 

मौहम्मद इल्यास  / दनकौर         

दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा होती जा रही है। बुधवार को भी 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोग तथा 45 वर्ष आयु के  ऊपर के लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वैक्सीन लगवाने के लिए काफी लंबी कतारें देखी गई जहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती हुई नजर आई। वही कोरोना टेस्टिंग  के लिए भी काफी लंबी कतार लगी हुई थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि जब से 18 वर्ष से ऊपर आयु के लोगों का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना शुरू हुआ है तो यहां पर भीड़ अचानक बढ़ गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं, जहां पर 45 वर्ष आयु के लोगों को  वैक्सीन लगाई जा रही हैं तथा दूसरे काउंटर पर 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। चूंकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का यह मुख्यालय ब्लॉक स्तर पर है व्यापक क्षेत्र होने के नाते यहां पर काफी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए रहे हैं। खास बात तो यह भी है कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने पर ग्रेटर नोएडा ही नहीं बल्कि नोएडा और यहां तक कि गाजियाबाद क्षेत्र तक के लोग भी यहां पर टीकाकरण कराने के लिए पहुंच रहे हैं। कोरोना टेस्टिंग  के साथ यहां पर टीकाकरण का कार्य बहुत सुगमता से किया जा रहा है किंतु लोग सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रख रहे हैं हालांकि स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा उन्हें बार-बार समझाया जा रहा है और प्रतीक्षालय में बैठने के लिए भी कहा जा रहा है किंतु लोग हैं कि सुनने को ही तैयार नहीं है। बुधवार को एडीएम दिवाकर सिंह एसडीएम प्रसून द्विवेदी भी व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे। इन आला अधिकारियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नरेंद्र कुमार तिवारी, सहायक शोध अधिकारी अखिलेश कुमार, नगर पंचायत दनकौर अधिशासी अधिकारी सीमा राघव समेत संबंधित अधिकारीगण मौके पर उपस्थित रहे। "Times New Roman";">