BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

20 मई 2021 को जनता की सेवा में समर्पित हो जाएगा, जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

 





विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

 विधायक जेवर धीरेंद्र सिंह व गौतमबुद्धनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दीपक ओहरी ने जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंच कर, अंतिम व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को क्षेत्र की जनता के इलाज हेतु बनवाए जाने व कोविड.19 महामारी में आए संकट को देखते हुए, ग्रामीण क्षेत्र में इस अस्पताल की स्थापना से, उन गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को काफी मद्द मिलेगी, जो अपना इलाज प्राइवेट अस्पतालों में नहीं करा पाते थे।   जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभ में इस अस्पताल को एल.1 कोविड अस्पताल के रूप में आरंभ किया जा रहा है, लेकिन धीरे.धीरे कोविड का संक्रमण कम होने के पश्चात, यह अस्पताल सभी प्रकार के रोगों के उपचार हेतु जनता के काम आएगा। इस  अस्पताल पर आवश्यक चिकित्सक व स्टाफ की तैनाती कर दी गई है तथा अन्य जरूरी स्टाफ आउटसोर्सिंग के माध्यम से शीघ्र ही वहां पहुंच जाएगा। दिनांक 20 मई 2021 को दोपहर 1200 बजे विधि.विधान के साथ यह अस्पताल जनता के इलाज के लिए खोल दिया जाएगा। जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के डॉक्टर व स्टाफ की रक्षा व सुरक्षा के लिए पोलिगन कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी संदीप नैलवाल द्वारा 01 हजार पीपीई किट भिजवाई गई है। इससे पहले जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने नोएडा पुलिस के सहयोग से रबूपुरा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व जेवर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की थी।

 

 

..