BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

जिला पंचायत चुनाव की जंग जीतने के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित किए

 


 




पांचों प्रत्याशी गौतमबुद्धनगर जिला पंचायत चुनाव में जीत का परचम लहराएंगेः विजय भाटी

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर में जिला पंचायत चुनाव की जंग जीतने के लिए भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित कर ही दिए हैं। भाजपा ने एक तरह से यह तुरूप का पत्ता का ही खेला है। भाजपा पहले से इस इंतजार में थी कि पहले दूसरे दल अपने पत्ते खोल दें। हुआ भी कुछ ऐसा ही सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आदि राजनीतिक दलों ने अपने  प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लगा दी। काफी माथा पच्ची और दूसरे दलों की रणनीति को देखते हुए अब भाजपा ने अपने प्रत्याशी घोषित साफ कर दिया है कि इस जिला पंचायत चुनाव को पूरी शिद््दत से लडा जाएगा। गौतमबुद्धनगर भाजपा जिलाध्यक्ष विजय भाटी ने बताया कि घोषित किए गए सभी प्रत्याशी जमीन से जुडे हुए हैं और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने गौतमबुद्धनगर के विकास में कोई कसर नही छोडी है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ अब फिर ये पांचों प्रत्याशी गौतमबुद्धनगर जिला पंचायत चुनाव में जीत का परचम लहराएंगे।