BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

छात्रों का याकुल्ट कंपनी में वर्चुअल औद्योगिक भ्रमण

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

आई0टी0एस0 इन्जीनियरिंग कॉलेज ग्रेटर नोएडा में एम.बी.ए. विभाग द्वारा छात्रों को ’’याकुल्ट डेनोन इंडियन प्राइवेट लिमिटेड  में एक दिवसीय वर्चुअल औद्योगिक भ्रमण कराया गया। याकुल्ट कंपनी के जनसंपर्क प्रबंधक तुषार कुमार ने वर्चुअल वीडियो कॉलिग के माध्यम से सभी छात्रो को प्लांट का दौरा कराया। उन्होने याकुल्ट ड्रि्ंक मे इस्तमाल होने वाले बैक्टीरिया के बारे मे कुछ बेहतरीन तथ्य भी बताए और कहा कि याकुल्ट की उत्पादन क्षमता प्रतिदिन एक मिलियन बोतल है। यह कंपनी 8 एकड मे फैली हुई है और इसमे से 30 से अधिक ग्रीन बेल्ट क्षेत्र है। कंपनी को अतर्राष्ट्र्ीय मानको के अनुसार बनाया गया है साथ ही स्वच्छता मानको के उच्चतम स्तर को बनाए रखने और उपभोक्ताओ को सर्वोत्तम गुणवत्ता वाले उत्पाद वितरित करने के लिए डिजाइन का विशेष ध्यान रखा गया है। याकुल्ट बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से स्वचालित है और किसी भी समय मानव स्पर्श नही है। इस यात्रा के दौरान छात्रो को संयंत्र के कामकाज से अच्छी तरह वाकिफ कराया गया। याकुल्ट प्रोबायोटिक पेय भारत मे 2008 मे लॉन्च किया गया था और र्वतमान में दिल्लीए एनसीआरए चंडीगढए पंजाबए जयपुरए लखनउए कानपुरए मुंबईए पुणेए हैदराबादए अहमदाबाद और कोलकाता में उपलब्ध है। छात्रों ने उत्पादन कार्यो को सूक्ष्मता से देखा और संयंत्र को वस्तुत देखते हुए परिचालान कार्यो को ध्यान पूर्वक समझा । इस औैघोगिक भ्रमण में विभाग के शिक्षक सचिन सिन्हा का विशेष सहयोग रहा। विभाग द्वारा इस भ्रमण का अवसर प्रदान करने हेतु कंपनी का धन्यावाद भी किया गया।