BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दनकौर में दबंग लोगों के द्वारा बाबा गुरू द्रोणाचार्य परिक्रमा मार्गो को बंद किया


राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति को दबंगों से जान व माल खतरा



    विजन लाइव/दनकौर 

दनकौर कसबा में तुलसीनगर इलाके के तहत स्नेह गार्डन के पीछे बाबा गुरू द्रोणाचार्या परिक्रमा मार्गो को बंद किए जाने के मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि कुछ दबंग लोगों के द्वारा रातों रात जेसीबी चलवा कर इन रास्तों को बंद कर दिया गया है। इस बात जब कुछ लोगों ने विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की तक की धमकियां दी गई। इस मामले की शिकायत पुलिस से लेकर आला अफसरों से की गई हैं और साथ में शिकायत को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार दनकौर तुलसीनगर इलाके में स्नेह गार्डन के पीछे भी एक बस्ती है जहां के लिए ये रास्ते जाते हैं।इन रास्तों से बाबा गुरू द्रोणाचार्य की परिक्रमा यात्रा भी निकाली जाती है। बताया गया है कि लंबे अरसे से दबंग इन रास्तांं पर नजर गडाए हुए थे। बीती रात्रि को मौका पाकर दबंग लोगों ने जेसीबी चलवा कर इन रास्तों को बंद कर दिया गया। बताया यह भी गया है कि इन रास्तों को लेकर एक मामला पहले से ही एसडीम कोर्ट गौतमबुद्धनगर में विचाराधीन है। आरोप है कि दबंग लोगों ने नियमों को धता बताते हुए इन परिक्रमा मार्गो को बंद कर दिया गया है। राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने आरोप लगाया है कि कुछ दबंग लोगों द्वारा रात्रि के समय जेसीबी चलवा बंद कर दिया गया है और जब रास्ता बंद किए जाने की बाबत मना किया तो उन्हें परिवार सहित जान से मारने की धमकियां भी दी गई हैं। राधेश्याम प्रजापति का कहना है कि इस मामले की शिकायत तत्काल पुलिस से की गई,पुलिस की ओर से माकूल कार्यवाही अमल में नही लाई गई तो शिकायत को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर भी प्रेषित किया गया। उन्होंने बताया कि साथ ही डीएम गौतमबुद्धनगर को इस पूरे मामले से अवगत कराया गया है, डीएम की ओर से आश्वस्त किया गया है कि इस पूरे प्रकरण की जांच करा कर, उनके परिवार की जान व माल की हिफाजत कराई जाएगी।