BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गुड फ्राई-डे के सार्वजनिक अवकाश के दौरान भी दनकौर क्षेत्र में 518 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया

 



45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का  टीकाकरण अभियान व्यापक पैमाने पर शुरूः डा0 नरेंद्र कुमार तिवारी

 




मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन 1 अप्रैल-2021 से मिलनी शुरू हो गई है। गौतमबुद्धनगर जिले के दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र कुमार तिवारी ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन का  टीकाकरण अभियान व्यापक पैमाने पर शुरू कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर के सहायक शोध अधिकारी अखिलेश कुमार ने बताया कि दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1 अप्रैल-2021 से 45 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। पहले 5-5 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया और हर व्यक्ति को टीका लगाने के 30 मिनट तक चिकित्सकों की देखरेख में रखा और फिर अगली डोज की तिथि अंकित कर घेर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि कल 1 अप्रैल-2021 को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर के अलावा स्वास्थ्य उप केंद्र सिलारपुर में 80, स्वास्थ्य उप केंद्र मिर्जापुर में 129, स्वास्थ्य उप केंद्र पारसौल में 89 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दनकौर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि आज गुड फ्राई-डे के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया था मगर कोरोना टीकाकरण अभियान बदस्तूर जारी रहा है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्र पारसौल, मिर्जापुर, सिलारपुर, लतीफपुर, मंडीश्यामनगर समेत 11 स्थानों पर 518 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। उन्होने बताया कि ग्राम मिर्जापुर और मंडीश्यामनगर क्षेत्र में अधिक लोगों ने टीका लगाने में रूचि दिखाई। ग्राम मिर्जापुर में 128 और पारसौल में 90 लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। इस मौके पर दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा0 नरेंद्र कुमार तिवारी ने अपील की है कि यह कोरोना का टीका दनकौर सरकारी अस्पताल समेत सभी सरकारी स्वास्थ्य केद्रों पर निशुल्क लगाया जा रहा है, अतः लोगों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर कोरोना का टीका लगवा कर इस महामारी से बचे और दूसरों को भी बचाएं।