विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने कुरान- ए- पाक को लेकर जो विवादित बयान दिया है उसकी मुस्लिम समाज घोर निंदा करता है। यह बेहूदा बयान है, कुराने पाक में ना एक अक्षर बढ़ सकता है और न ही एक अक्षर कम हो सकता है। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला उपाध्यक्ष अब्बास हैदर रिजवी ने शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा कुरान- ए- पाक को लेकर दिए गए विवादित बयान पर गहरी नराजगी जताई है और इस बयान की गहरी निंदा करते हुए कहा है कि यह बेहूदा बयान है, कुराने पाक में ना एक अक्षर बढ़ सकता है और न ही एक अक्षर कम हो सकता है। इस विवादित बयान की पूरा मुस्लिम समाज घोर निंदा करता है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा है कि कुरान के बारे में गलत बात कहने वाला काफिर है, यह बयान बहुत ही निंदनीय है और वे इस के बयान की गहरी निंदा करते हैं।
ं
0 Comments