BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

अमन बैसला वेब सीरीज सत्य घटना पर आधारित

  


स्वर्ण नगरी स्थित ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में अमन बैसला वेब सीरीज का पोस्टर रिलीज किया गया

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

स्वर्ण नगरी स्थित ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब में अमन बैसला वेब सीरीज का पोस्टर रिलीज किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर चौधरी जितेंद्र चेयरमैन, महेश गुर्जर व चारू गुप्ता मौजूद रहे। जितेंद्र चेयरमैन अमन बैसला आत्महत्या केस की लड़ाई काफी लम्बे समय से लड़ते आ रहे है जिसमे 36 बिरादरी का पूर्ण सहयोग मिला। अब जितेंद्र चेयरमैन का युवाओं को संदेश है की आगे कोई भी ऐसी परिस्थिति उत्पन्न होती है तो अपने परिवार व समाज के लोगो को सूचित करें ताकि समस्या का समाधान हो सके और जब तक अमन बैसला को इन्साफ नही मिलेगा ये लडाई जारी रहेगी और आगे से किसी भी युवा के साथ ऐसी घटना घटित न हो । इस फिल्म में अमन बैंसला की भूमिक निभाने वाले महेश गुर्जर का कहना है कि ये बहुत दुखभरी घटना है कि अमन बैसल भाई हमारे बीच में नहीं है लेकिन खुशी इस बात की है कि वह उनका किरदार निभाकर जन जन तक उनकी बात पहुचाएंगे और युवाओं को एक संदेश है कि ऐसी परिस्थिति में कभी न घबराएं और डट कर मुकाबला करें । जल्दी ही आप सब के बीच में अमन बैंसला वेब सीरीज रिलीज होगी। मुख रूप से उपस्थित रहे फिल्म डायरेक्टर अरुण नागर, अविनाश चौधरी,अनुज डेढा,हिमांशु डेढा इस वेब सीरीज के निर्माता चारू गुप्ता, निर्देशक पदम गुरंग, लेखक गोविंद व त्रिलोक है। शुरुआत में महेश गुर्जर, तान्या और सचिन शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।