विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर
राष्ट्रीय हिंदू संघ द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन 21 मार्च-2021 को प्रातः11.00 से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के रोजा जलालपुर दादी सती मंदिर पर किया जाएगा। राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर होली मिलन समारोह हेतु सुरक्षा प्रदान किए जाने की मांग की है। पत्र में जिलाधिकारी से राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति ने कहा है कि थाना बिसरख एसएचओ को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किए जाने की बाबत आदेशित करने का कष्ट करें। होली मिलन समारोह में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन किए जाने की भी बात राष्ट्रीय हिंदू संघ मेरठ मंडल अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति द्वारा की गई है। साथ ही यह पत्र जनसुनवाई समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली, उत्तर प्रदेश डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपलोड किया गया है।