BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गांव कठेहरा से रेलवे स्टेशन की तरफ़ जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया

 



पानी भरा रहता था और शमशान घाट तक अंतिम संस्कार के लिए भी मुर्दे को ले जाने में बड़ी कठिनाई  का सामना करना पड़ता थाः मनीष भाटी बी.डी.सी





विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

दादरी क्षेत्र के गांव कठेहरा से रेलवे स्टेशन की तरफ़ जाने वाली सड़क जर्जर बनी हुई थी। उस सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया, उसका नारियल फोड़कर दादरी विधायक मास्टर तेज़पाल नागर व समस्त ग्रामवासियों द्वारा शिलान्यास किया गया। मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों को यहां से निकलने में काफ़ी परेशानी होती थी, मंदिर भी नहीं पहुंचा जाता था। पानी भरा रहता था और शमशान घाट तक अंतिम संस्कार के लिए भी मुर्दे को ले जाने में बड़ी कठिनाई  का सामना करना पड़ता था। यही नहीं उस सड़क को बनवाने के लिए कई बार पत्र के माध्यम से पी.डब्लू.डी. के सीनियर अधिकारियों को कई बार अवगत कराया था। समाचार पत्रों के माध्यम से भी मुद्दे को ज़ोर शोर से उठाया था। आज उस सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया, उसका नारियल फोड़कर दादरी विधायक मास्टर तेज़पाल नागर व समस्त ग्रामवासियों दुआरा शिलान्यास किया गया। इस रोड के बनने से आस पास के गांवों में भी सुविधा मिलेगी। इस मौके पर विधायक  का फ़ुल माला पहनाकर स्वागत किया गया। पी.डब्लू.डी. के अधिकारी भी मौके पर मौजुद रहे। इस अवसर पर बदले सिंह,मास्टर लज्जाराम,श्यामवीर प्रधान,बिजेंद्र प्रमुख,ज्ञानेंद्र,भीम,धर्मबीर,धर्म दरोग़ा,संतपाल,सेवाराम,महिपाल,जीतराम,रामकुमार वर्मा,सुखपाल भगत, धीरज,श्रीपाल,संजय और संजीव आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।