BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

पाली और पल्ला गांव में निर्माण कार्य रोके जाने की चेतावनी


ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर किसानों का क्रमिक अनशन शुरू


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा

किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर जय जवान जय किसान मोर्चा द्वारा नए भूमि अधिग्रहण कानून का लाभ व युवाओं को रोजगार  तथा  अधिग्रहित जमीन से प्रभावित सभी किसानों को 10 प्लाट आदि मांगों को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 16 दिन भी किसान महापड़ाव के अंतर्गत धरना प्रदर्शन जारी रहा। कल दिनांक 3 फरवरी को हुई विशाल महापंचायत में लिए गए निर्णय के अनुसार लोगों का क्रमिक अनशन आज शुरू कर दिया गया ।किसान नेता सुनील फौजी एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार यदि डी.एम.आई.सी एवं अन्य परियोजनाओं से प्रभावित जनपद के किसानों की उक्त मांगे पूरी 10 फरवरी तक पूरी नहीं की जाती है तो  फिर से महापंचायत कर पल्ला ,पाली में निर्माण कार्य रोका जाएगा। आज क्रमिक अनशन पर बैठने वालोंं में मनीष भाटी बी.डी.सी ,कुलदीप भाटी ,महराज सिंह, सतवीर , फ़तह भाटी, श्यमवीर, राजेंद्र , महर चंद , संजय भाटी , कुलदीप प्रधान , संजय भाटी मौजूद रहे।