BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जी.वन संस्था ट्रस्ट द्वारा वार्षिक कार्यक्रम मनाया गया

 

विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गुर्जर परिवार मिलन समारोह को वर्चुअल आयोजन एक सीरीज ऑनलाइन.मीट.ग्रीट इंटराक्शन के रूप मे मनाने का निर्णय लिया था। इस श्रंखला का तृतीय एवं अंतिम चरण सांस्कृतिक, नृत्य एवं गायिकी के कार्यक्रमों का होता है, जिसमें लोक संगीत, गायक/गायिका तथा फिल्म उद्योग व यू.ट्यूब पर प्रस्तुति देने वाले कलाकारों को आमंत्रित किया जाता है। जी.वन ट्रस्ट की अध्यक्षा सुनीता खटाना व महासचिव मनोज कटारिया ने बताया कि प्रत्येक वर्ष परिवार मिलन समारोह का आयोजन एक ही दिन मे तीन अलग थीम पर आधारित होता है, परंतु कोविड-19 के कारण प्रत्येक सप्ताह एक चरण का आयोजन किया गया है। ज्ञात हो कि गत दो सप्ताहांत मे प्रथम ;शिक्षा आधारित एवं द्वितीय चरण खेल आधारित कार्यक्रम हो चुके हैं। कोषाध्यक्ष रणपाल आवाना एडवोकेट ने बताया कि इस अंतिम चरण के अतिथियों मे सूफ़ी गायक सहज अंबावत, एक्टर डायरेक्टर धर्मेंद्र खाकं,मिस इंडिया विनीता गुर्जर,गायक कुणाल चपराना,कोरियोग्राफर सरिता रिंकू गुर्जर ने अपनी सफलता की यात्रा का वर्णन व अपने अनुभवों को दर्शकों के साथ में शेयर किया और सभी कलाकारों ने बहुत ही मनमोहक पेशकश देते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। जी.वन संस्था की उपाध्यक्षा गीता रेक्सवाल व सचिव अंजलि नागर विधूड़ी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अंत मे जुड़ने वाले सभी दर्शकों एवं कलाकारों को धन्यवाद दिया।