BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

चोरी चौरा शताब्दी महोत्सव पर किया शहीद दरियाव सिंह नागर को नमन


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
चोरी चौरा प्रकरण के सौ वर्ष पूर्ण होने पर देश मे शहीदों को याद करते हुए गुरुवार को दनकौर ब्लॉक के जुनेदपुर गांव में भारत की आजादी के सूत्रधार रहे व 1857 ई की क्रांति में अग्रणी भूमिका निभाने वाले जुनेदपुर निवासी शहीद दरियाव सिंह नागर की तस्वीर पर माल्यर्पण किया व देश भक्ति कार्यक्रम किये गए।
 प्रशासन की ओर से नोडल अधिकारी नियुक्त किये गए उप कृषि निदेशक डॉ मनबीर सिंह ने बताया कि चोरी चौरा प्रकरण के सौ साल पूरे होने पर भारत सरकार द्वारा पूरे देश मे  भारत को अंग्रेजी हुकूमत से निजात दिलाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले शहीदों के गांव-गांव जाकर कार्यक्रम किये गए। उन्होंने बताया कि जुनेदपुर गांव में शहीद दरियाव सिंह नागर की याद में प्रभात फेरी निकाली गयी उसके बाद दरियाव सिंह चौक पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। उसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने शहीद दरियाव सिंह की तस्वीर को सलामी दी। उन्होंने बताया कि इस मौके पर शहीद दरियाव सिंह के वंशज सुनील प्रधान को माला पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी डॉ मनबीर सिंह ने बताया कि इस मौके पर शाम को शहीद दरियाव सिंह चौक पर दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान मा. दिनेश नागर, सुनील प्रधान, संजय भाटी, शेर सिंह, हरीश पहलवान, जयवीर सिंह,प्रेम प्रधान, अरुण नागर, भवर नागर, शैलेन्द्र भाटी, राकेश नागर, प्रमोद कुमार, राजकुमार, धर्मराज सिंह, संदीप फौजी, सीटू , बृजेश कुमारी, उर्मिला देवी, रितिक, प्रतीक आदि लोग मौजूद रहे।