BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल दनकौर में अपराजिता कार्यक्रम संपन्न

 


महिला सुरक्षा इकाई गौतमबुद्धनगर महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्धः वृंदा शुक्ला

 


विजन लाइव/दनकौर

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा गौतमबुद्धनगर के प्रयास से स्कूलों में पढने वाली  छात्राओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से दनकौर क्षेत्र के एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल में एक कार्यक्रम अपराजिता का आयोजन किया गया। इस  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्कूल में पढने वाली छात्राओं को प्रेरित करना था ताकि वो भविष्य में एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में उज्जवल भविष्य बनाने हेतु छात्राओं को प्रेरित किया गया तथा सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर यदि कोई भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है तो पुलिस तक पहुंचने के सुगम तरीके जैसे डायल 112, वूमेन हेल्पलाइन नंबर 1090 अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में एस.डी.आर.वी. कॉन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर संदीप कुमार जैन प्रिंसिपल श्रीमती गार्गी घोष एवं द्रोणाचार्य डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल जिले सिंह तथा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इस कार्यक्रम में करीब 350 स्कूली छात्राओं ने प्रतिभाग किया। वहां मौजूद लोगों द्वारा महिला सुरक्षा इकाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने आश्वस्त किया कि महिला सुरक्षा इकाई गौतमबुद्धनगर महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर थाना दनकौर की महिला सुरक्षा टीम अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।