BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम एवं भव्यता से मनाया

 




 

विशिष्ट प्रस्तुति पर्यावरण.जागरुकता पर आधारित लघु नाटिका, ’’पर्यावरण की पुकार’’ शानदार रही

 






विजन लाइव/दनकौर

दनकौर के श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय का ’’24 वां स्थापना दिवस एक्सप्रेशंस-2021’’ धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह रहे। मुख्य अतिथि व जेवर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालने के पश्चात विभिन्न कोर्सो में टॉपर्स को 11,000/रुपये मेडल्स, एवं प्रमाण.पत्र देकर सम्मानित किया। टॉपर्स में नगमा सलमानी बी०ए० तृतीय वर्ष, ज्योति पाल बी०एससी० तृतीय वष, कु० ़ऋतु बी0कॉम० तृतीय वर्ष एवं कु0 मोनू नागर बी०एड० द्वितीय वर्ष शामिल रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक खेल.कूद प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र छात्राओ को भी सम्मानित किया गया और चैपियन ट्रॉफी बबली एव सोनू नागर संयुक्त रूप से बालिका वर्ग तथा शाहरुख बालक वर्ग को प्रदान की गईं। इस कार्यक्रम की विशिष्ट प्रस्तुति पर्यावरण.जागरुकता पर आधारित लघु नाटिका, पर्यावरण की पुकार शानदार रही। स्थापना दिवस में विभिन्न राज्यों के लोक.संगीत जैसे हरियाणवी, राजस्थानी, कश्मीरी, पंजाबी, देशभक्ति गीत एवं मां सरस्वती पर आधारित प्रस्तुति ने सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय परिचय एवं प्रगति पर प्रकाश डाला गया। प्रबन्ध समिति सचिव/प्रबंधक रजनीकांत अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्राचार्य डा0 जिले सिह ने आगुंतकों का आभार व्यक्त किया।  मंच का संचालन डा० रुचि त्रिपाठी एव डा0 रश्मि गुप्ता द्वरा किया गया। इस मौके पर श्री द्रोण गोशाला समिति/ श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार गर्ग, उपाध्यक्ष महीपाल गर्ग, सचिव/प्रबन्धक रजनीकान्त अग्रवाल, उपसचिव संदीप गर्ग और सदस्यों में.संदीप जैन, ओमप्रकाश अग्रवाल, सुशील मांगलिक, मोहित गर्ग, कमल गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।  इस मौके पर भारतीय किसान युनियन से पवन खटाना, बाबा लज्जाराम प्रधान,अनित कसाना, राजे प्रधान, नगर चेयरमैन मास्टर अजय कुमार भाटी एवं महाविद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।