BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

राकेश टिकैत के लिए मटके में गांव का पानी लेकर पहुंचे गौतमबुद्धनगर के किसान








विजन लाइव/ गौतमबुद्धनगर 
किसान एकता संघ के सैकड़ों  कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संगठन  के  प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा कि पिछले 2 महीने से चल रहे कृषि कानूनों के विरोध में गाजीपुर बॉर्डर पर जिस तरह से प्रदेश सरकार ने और केंद्र सरकार ने तानाशाही रवैया के तहत भारी पुलिस फोर्स भेज कर किसानों के साथ बदतमीजी की और जबरदस्ती धरने को उठाने का प्रयास किया ।जिससे किसान नेता राकेश टिकैत भावुक हो गए और उन्होंने समस्त किसानों से एकजुट होने की अपील की जैसे ही यह समाचार मीडिया के जरिए सभी क्षेत्रों में पहुंचा लोगों में आक्रोश पैदा हो गया। और रात में ही गाजीपुर बॉर्डर के लिए निकल पड़े संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान ने कहा की रात की घटना से स्तब्ध हूं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ आज गाजीपुर बॉर्डर पर कार्यकर्ताओ के साथ आज मटके में पानी लेकर पहुंचे। टिकैत ने पानी पीकर किसानों का धन्यवाद किया और इस लड़ाई को मजबूत बनाने के लिए सभी किसान साथियों का हौसला बढ़ाया ।इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी बाली सिंह महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता भाटी ,देशराज नागर ,प्रमोद शर्मा ,वंदना चौधरी ,सीमा खुटेल, प्रताप नागर ,रमेश कसाना , कृष्ण नागर ,आलोक नागर ,बृजेश भाटी ,लोकेश भाटी ,सतीश कनारसी ,कमल यादव ,सुमित चपरगढ़ ,मनीष नागर ,अखिलेश प्रधान ,जितेंद्र अलीगढ ,उमेद एडवोकेट ,दुर्गेश शर्मा ,बिजजन नागर ,अरविन्द सेक्रेटरी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।