BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

हमारा कर्तव्य ने यू.पी. दिवस के उपलक्ष्य मे गरीब बच्चों को अभ्यास पुस्तिकाएं, पेंसिल,रबर,पेन बाटे

विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
एन.जी.ओ. हमारा कर्तव्य की टीम ने यू.पी. दिवस के उपलक्ष मे ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पाई 1 के राम लीला ग्राउण्ड के आसपास की झुग्गियों मे रहने वाले 60 गरीब बच्चों को अभ्यास पुस्तिकाएं, पेंसिल,रबर,पेन बाटे तथा 110 सेनेटरी नैपकिन गरीब बेटियों को दी गयी। हमारा कर्तव्य के संस्थापक दिनेश पांडे व अध्यक्षा निशु ने बताया कि संस्था की महिला प्रकोष्ठ ने गरीब महिलाएं और बेटियों को स्वच्छता की महत्ता को समझाया और शरीर की स्वच्छता के साथ-साथ अपने आस-पास की स्वच्छता पर विशेष बल दिया।संयोजक मनोज कटारिया तथा उपाध्यक्ष राहुल पांडेय ने कहा पहले यू.पी. दिवस का आयोजन केवल लखनऊ मे ही किया जाता था ।अब योगी सरकार ने नोएडा मे भी मनाने का निर्णय लिया है ।इसी अवसर पर हमारा कर्तव्य की टीम ने खुशी जाहिर करते हुए नैपकिन वितरण का निर्णय लिया है। वितरण के इस सामाजिक कार्यक्रम मे टीम के सदस्य दिव्यांशी प्रसाद, विशाल कुमार, निकिता सिंह,  कुनाल त्यागी, मैत्रेयी चौधरी, कुनाल त्यागी, चित्रांशु सिंह, अश्मित त्यागी आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।