BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts


 

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट बच्चों को मौजे, जैकेट्स इत्यादि और खाने के लिए बिस्किट आदि वस्तुओं का वितरण किया

 


शिक्षा ऐसी पूंजी है जिससे परिवार, समाज का और देश कल्याण होता हैः मंजू नागर

 



विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट गौतमबुद्धनगर द्वारा जिम्स हॉस्पिटल के बराबर में झुग्गियांं के बच्चों को मौजे, जैकेट्स इत्यादि और खाने के लिए बिस्किट आदि वस्तुओं का वितरण किया। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर ने कहा कि माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट द्वारा पिछले कुछ समय से इन सभी बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। माता गुर्जरी पन्नाधाय धाय ट्रस्ट की टीम जुलाई महीने से लगातार इनकी पूरी सहायता कर रही है। माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट संरक्षक मंजू नागर ने कहा कि इन बच्चों को इतनी सर्दी में कपड़ों की बहुत दिक्कत हो रही थी, सभी बच्चों को जैकेट्स मौजे इत्यादि और खाने के लिए बिस्किट आदि वस्तुओं का वितरण किया गया है। उन्हांंने कहा कि शिक्षा ऐसी पूंजी है जिससे परिवार, समाज का और देश कल्याण होता है। इस मौके पर पूर्व डीएसपी रमन पाल, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सतवीर सरधना और राजकुमार नागर, हितेंद्र नागर, सुनील नागर, इशिका चौधरी, पार्थ राज नागर आदि समाजसेवी उपस्थित रहे।