BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

गौतमबुद्धनगर कचहरी परिसर में आगामी 7 जनवरी-2021 को नए चैंबरों का निमार्ण कार्य शुरू करा दिया जाएगाः मनोज भाटी

 


गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज भाटी का ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम मायचा में सम्मान समारोह संपन्न

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज भाटी का ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के ग्राम मायचा में सम्मान समारोह आयोजित किया। इस मौके पर उपस्थित अधिवक्ताओं और ग्रामीणों ने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व कार्यकारणी के संबंधित पदकारियों को फूलमालाआेंं से लाद दिया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज भाटी ने कहा कि गौतमबुद्धनगर जिला कचहरी में चैंबरों की समस्या एक लंबे समय से चली आ रही थी। पूर्व में किए गए वायदांं से आम अधिवक्ता तंग आ गया है और अपने को ठगा से महसूस कर रहे थे। किंतु इस बार के 2020-21 के चुनाव में आम अधिवक्ताओं ने एक ऐतिहासिक कार्य कर दिखाया। सभी आम अधिवक्ताओं के प्यार और सम्मान की वजह से उन्हें ऐतिहासिक और रिकार्ड मतों से जीत मिली है। जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के इन आम अधिवक्ताओं के ़ऋण को वे कचहरी परिसर में विकास कार्य करके चुकाएंगे। उन्हांंने कहा कि चैंबरों की समस्या वर्षो से चली आ रही थी और जूनियर अधिवक्ता इस समस्या को शिद्दत से झेलने के लिए मजबूर थे। किंतु अब ऐसा बिल्कुल नही चलेगा और इस चैंबरों के वायदे को पूरा किया जा रहा है। नवनिर्वाचित दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन कार्यकारणी की बैठक बुला कर चैंबरों की समस्या को दूर दिया गया है सब कुछ ठीक रहा तो आगामी 7 जनवरी-2021 को नए चैंबरों का निमार्ण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस मौके पर आम आदमी पार्टी विधिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आदित्य भाटी एडवोकेट,नीरज भाटी एडवोकेट,नरेंद्र भाटी एडवोकेट,  डी. के. भाटी एडवोकेट, अजय भाटी एडवोकेट, सुरेश भाटी एडवोकेट और गणमान्यजन उपस्थित रहे।