BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

राजकीय शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर के प्रतिनिधिमंडल ने दादरी विधायक से मुलाकात कर मांगों के संबंध में एक 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

 

 


दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने सौंपे गए चारों ज्ञापनों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को तत्काल प्रभाव से प्रेषित कर दिया है, अवलोकनार्थ : एस.पी.एस. कर्दम

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

राजकीय शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश ने मांग की है कि उत्तर प्रदेश शैक्षिक ( सामान्य शिक्षा संवर्ग ) प्रख्यापित सेवा नियमावली 1992 के अंतर्गत समूह ख संवर्ग के पदों पर पदोन्नति की जाएं। इसके साथ ही कई दूसरी समस्याओं को लेकर भी ज्ञापन दिए गए हैं। राजकीय शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष एस.पी.एस. कर्दम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर से मुलाकात की और मांगों के संबंध में एक 4 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है। उधर दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर ने इस ज्ञापन को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अवलोकनार्थ भी प्रेषित कर दिया है। राजकीय शिक्षक संघ गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष एस.पी.एस. कर्दम ने बताया कि दादरी विधायक मास्टर तेजपाल सिंह नागर को सौंपे गए इन ज्ञापन में मुख्यतयां चार बिंदु हैं। इनमे पहले ज्ञापन में. उत्तर प्रदेश शैक्षिक ( सामान्य शिक्षा संवर्ग ) प्रख्यापित सेवा नियमावली 1992 के अंतर्गत समूह ख संवर्ग के पदों पर पदोन्नति किए जाने की मांग की है। जब कि दूसरे ज्ञापन में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित उत्तर प्रदेश के राजकीय हाई स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों का नियमित वेतन भुगतान किए जाने की मांगें की गई हैं। वहीं तीसरे ज्ञापन में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक एवं प्रवक्ताओं की पदस्थापना एवं स्थानांतरण के अतिरिक्त समस्त सेवा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण की व्यवस्था जनपद स्तर पर कराए जाने की मांगे की गई हैं। साथ ही चौथे ज्ञापन में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति की समय अवधि व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष एस.पी.एस. कर्दम ने बताया कि माननीय दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए चारों ज्ञापनों को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश को तत्काल प्रभाव से अवलोकनार्थ प्रेषित कर दिया है।