BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20 प्रतिशत प्लॉट,रोजगार विकास की सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर डोर टू डोर जन. अभियान

 


15 जनवरी 2021 को जिला प्रशासन तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व डी.एम.आई.सी. के अधिकारियों के साथ वार्ता होगीःसुनील फ़ौजी एडवोकेट




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

किसान अधिकार. युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा दिल्ली. मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर अर्थात डी.एम.आई.सी. तथा सुनियोजित विकास के अंतर्गत अन्य परियोजनाओं के लिए सीधे बैनामो अथवा अधिग्रहण प्रक्रिया से जमीन लिए जाने से प्रभावित चिटहेरा, कठहेरा, पल्ला, पाली व बोड़ाकी आदि गांवों के किसानों को बाजार दर का 4 गुना मुआवजा, 20 प्रतिशत प्लॉट एवं सभी बालिग बच्चों को रोजगार तथा गावों का विकास आदि की सुविधाएं दिए जाने की मांग को लेकर डोर टू डोर जन. जागरण अभियान चलाया गया। किसान नेता सुनील फ़ौजी एडवोकेट ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को किसानों की जिला प्रशासन तथा ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण व डी.एम.आई.सी. के अधिकारियों के साथ वार्ता होगी। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो किसान जमीन पर कब्जा नहीं लेने देंगे। इस मौके पर इंदर प्रधान पल्ला, मनीष भाटी बी.डी.सी.कठहेरा, जगत सिंह पाली, राजवीर मास्टर जी, ब्रहम मुखिया, श्यामी नंबरदार, रूप सिंह भाटी, राजू भाटी, सुंदर भाटी, इंद्र, डा0 सुरेश भाटी, बाबू जी राम चन्दर, राजेश भाटी, दीपक भाटी, कृष्णपाल, महाराम, चाहतराम, विकास भाटी, अजीत सिंह, फतेह सिंह, यश भाटी, डा0 उपेन्द्र, ऋषि भाटी पाली आदि भारी तादाद में किसान मौजूद रहे।