BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पर 3 फरवरी का होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव गांव जनजागरण अभियान जारी

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

किसान अधिकार युवा रोजगार आंदोलन के आह्वान पर नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभ दिए जाने की मांग को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के सामने डी.एम.आई.सी. आदि परियोजनाओं से प्रभावित किसानों का धरना आज 11 वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने अपनी मांगों को पूरा किए जाने हेतु ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को 2 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है, 3 फरवरी को धरना स्थल पर होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गांव गांव जनजागरण अभियान जारी है। मनीष भाटी बी.डी.सी. ने बताया कि आज धरना स्थल से आंदोलन की टीम पाली और बोड़ाकी गांव पहुंची और नुक्कड़ सभाएं की गईं और अपनी मांगों के पर्चे भी बंटवाए गए। उधर साथ ही किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह व विधान परिषद सदस्य नरेंद्र भाटी से भी किसानों की मांगें पूरी कराने की बात कही।