BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

एक सांसद के साथ एक डॉक्टर भी है इसलिए जैसे ही वैक्सीन टीकाकरण शुरू होगी वह सबसे पहले टीका लगवाएगेंःडा0 महेश शर्मा

 


स्मार्ट क्लासेज की शुरूआत हो जाने से अब यहां पर ब्लैक बोर्ड गायब हो जाएंगे और टीचर टैबलेट से पढाते हुए नजर आएंगे

 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने की तस्वीर को हकीकत मेंं उतारने की दनकौर नगरी से शुरूआत

 


मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

---------------------------------

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के सपने की तस्वीर को हकीकत मेंं उतारने की शुरूआत दनकौर नगरी मेंं भी हो चुकी है। स्वामी विवेकानंद के नाम पर स्थापित इस स्कूल में स्मार्ट क्लासेज की शुरूआत विवेकानंद जयंती के मौके पर उनकी जयंती मनाते हुए की गई है। स्मार्ट क्लासेज की शुरूआत हो जाने से अब विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर में ब्लैक बोर्ड गायब हो जाएंगे और टीचर टैबलेट से पढाते हुए नजर आएंगे और वहीं स्टूडेंंट भी एल.ई.डी. को देख कर पढते हुए नजर आएंगे। लीड वॉलवर्ड प्रा0 लि0  से स्कूल एकाउंट मैनेजर सुश्री शालिनी ने स्मार्ट क्लासेज की टीचिंग का प्रजेंटेशन दिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री व गौतमबुद्धनगर  सासंद डा0 महेश शर्मा ने वर्चुअल समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल क्रांति के द्वारा अब भारत आत्मनिर्भर बनने की ओर हैं। प्रधानमंत्री का सपना है कि शिक्षा के क्षेत्र मेंं पूरी तरह से डिजिटल क्रांति आए और इस दिशा मेंं विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल दनकौर ने अपने कदम बढा दिए हैं। स्मार्ट क्लासेज हो जाने से बच्चे नई और मॉर्डन शिक्षा के साथ तकनीकी में भी पारांगत हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निरंतर चांद पर पहुंचने के मिशन मेंं लगा हुआ है, इसरो जरूर एक दिन इस समने को साकार करेगा। उन्होंने कहा कि यह सब डिजिटल क्रांति का ही कमाल है कि एक जरूरी मीटिंग लिए पार्लियामेंट जाना है और पार्लियामेंट जाते हुए कार में बैठ आप सब से जुडे हैं और इस समारोह में भागेदारी कर रहे हैं वरना उन्हेंं मजबूरीवश समारोह में न आने  के लिए स्कूल मैनेजमेंट से माफी मांगनी पडती। कोरोना वैक्सीन पर अफवाह न फैलाने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के संकट से विश्व के साथ भारत भी जूझ रहा है किंतु अब भारत के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन खोज निकाली है और वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह की अपफवाह न फैलाएं। यह वैक्सीन पूरी तरह से वैज्ञानिक परीक्षणों के बाद ही अब टीकाकरण के लिए उपलब्ध हो सकी है। उन्होंने कहा कि वह एक सांसद के साथ एक डॉक्टर भी है इसलिए जैसी ही वैक्सीन टीकाकरण शुरू होगी वह सबसे पहले टीका लगवाएगें।  सहारनपुर मेरठ खंड शिक्षक से नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि स्मार्ट क्लासेज शुरू हो जाने से अब यहां से स्मार्ट स्टूडेंंट भी निकलने शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना पूरा होने से एक बार फिर भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हैं। नई शिक्षा नीति इस दिशा मेंं मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रही है। इसके अलावा शिक्षकों और शिक्षा के क्षेत्र में जो भी जरूरतेंं शेष रह गई हैं उन्हें मुख्यमंत्री से मिल कर जल्द ही पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर विशिष्ठ अतिथि श्रीचंद शर्मा औा विवेकानंद विद्यापीठ स्कूल के प्रबंधक दिनेश्वर गोविल ने प्रतियोगी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। स्कूल के प्रबंधक दिनेश्वर गोविल, उप प्रबंधक देवेंद्र कुमार गोयल उर्फ मुन्नालाल ने विशिष्ठ अतिथि व सहारनपुर मेरठ खंड शिक्षक से नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के इस मौके पर किसान एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता भाटी और नरेंद्र भाटी, हरिदत्त शर्मा, राजेंद्र योगी, आदेश गोयल, कुंवर प्रकाश शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।