BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

दादरी क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने पर सनसनी फैली

 


माना जा रहा है कि यह माहौल बिगाड़ने की है, साजिश

 


एक सप्ताह के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगाः मनीष भाटी बी.डी.सी

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

दादरी क्षेत्र में गौवंश के अवशेष मिलने पर सनसनी फैल गई है। माना जा रहा है कि यह माहौल बिगाड़ने की साजिश है, नहर किनारे गौवंश के अवशेष फेंके गए हैं। गुस्साए हुए लोगों ने कहा है कि जल्द ही दोषी लोगों की. गिरफ्तारी नहीं हुई तो नेशनल हाइवे जाम कर देंगे। गौरतलब है कि थाना दादरी कोतवाली क्षेत्र के गांव कठेहरा से गुजर रही नहर की पटरी पर मंगलवार की सुबह गौवंश के अवशेष हुए पाए गए। जैसे ही इस बात की खबर ग्रामीणों के बीच आग की तरह फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोग़ इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने लोगों को समझा.बुझाकर घर भेजा। ग्रामीणों ने एसीपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही एक सप्ताह में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर जीटी रोड जाम करने की चेतावनी दी गई। कठेहरा गांव निवासी मनीष भाटी बी.डी.सी ने बताया कि मंगलवार की सुबह गांव कठेहरा के ग्रामीण अपने खेतों की तरफ जा रहे थे। नहर की पटरी के आसपास गौवंश के अवशेष पड़े देखकर कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दी। थोड़ी ही देर में पूरे गांव में गौवंश के अवशेष मिलने की बात फैल गई और मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और किसी प्रकार अवशेषों को मिट्टी में दबाकर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस घटना से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि उनके नेतृत्व में ग्रामीण एसीपी नितिन कुमार से मिले। ग्रामीणों ने एसीपी को शिकायती पत्र दिया है। इस पत्र में ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्रकार की घटना करने वाले लोगों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए। मनीष भाटी बी.डी.सी ने यह भी बताया कि साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि एक सप्ताह के भीतर यदि पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।