BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा स्थित वाईएमसीए में अखिल भारतीय राजपूत उत्थान समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया

 


 




भारतीय जनता पार्टी ने राजपूत समाज को समाज और राजनीति की मुख्य धारा में लाने का बीडा उठायाः ठाकुर धीरेंद्र सिंह

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा स्थित वाईएमसीए में अखिल भारतीय राजपूत उत्थान समिति द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य जेवर क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजपूत समाज शुरू से ही भारत की एकता और अखंडता के लिए संघर्षरत रहा है। इस दौर में भारतीय जनता पार्टी ने राजपूत समाज को समाज और राजनीति की मुख्य धारा में लाने का बीडा उठाया है। भारतीय जनता पार्टी वैसे सर्वजन की पार्टी है मगर राजपूत समाज के उत्थान और विकास के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं। यही कारण है कि राजपूत समाज का हित भारतीय जनता पार्टी मेंं ज्यादा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि नवनियुक्त क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर को यह जिम्मेदारी मिली है पूरा राजपूत समाज गदगद है और अब पार्टी संगठन ज्यादा मजबूत होगा। उन्हांंने कहा कि यदि समाज को उनकी कभी भी जरूरत होती है तो वह एक प्रहारी के रूप में हमेश अपने बीच पाएंगे। नवनियुक्त क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर ने कहा कि राजपूत समाज अभी बिखरा हुआ है, अब इस समाज को एकजुट होने की जरूरत है। सभी वैचारिक मतभेदों को भुला कर राजपूत समाज के एकजुट हो जाने पर ही शैक्षिक, आर्थिक, समाजिक और साथ ही राजनीतिक विकास हो पाएगा। इस मौके पर दादरी नगर पालिका परिषद के नमित हुए पाषर्द राजा रावल को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में सत्येंद्र राघव, राजा रावल, उमेश राणा, विजय रावल, रवि भदौरिया और पंकज रावल आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।