BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

बढते हुए सर्दी के सितम को देखते हुए गरीब परिवार के बच्चों को गर्म कंबल और मौजे तथा जूते वितरित किए






उज्जवल भविष्य संस्था की ओर से बच्चों को 15  गर्म कंबल, जूते तथा मौजे भी दिए गएः श्रीमती साधना सिन्हा 






विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

बढते हुए सर्दी के सितम को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ईटा-1 स्थित सेंटर पर पढ़ने वाले कमजोर परिवार के बच्चों को गर्म कंबल और मौजे तथा जूते वितरित किए। महिला शक्ति सामाजिक समिति की अध्यक्ष श्रीमती साधना सिन्हा ने बताया कि महिला शक्ति सामाजिक समिति ग्रेटर नोएडा के तत्वाधान में गरीब और बेसहारा परिवार के बच्चों को ग्रेटर नोएडा सेक्टर ईटा-1 स्थित सेंटर में शिक्षा प्रदान किए जाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार बढते हुए सर्दी के सितम को देखते हुए इन गरीब परिवार के बच्चों को गर्म कंबल और मौजे तथा जूते वितरित किए गए हैं। इस कार्य के लिए उज्जवल भविष्य संस्था आगे आई है। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को 15  गर्म कंबल, साथ ही बच्चों को जूते तथा मौजे भी दिए गए हैं। इस मौके पर सीमा सिंह, जेनीफर, रीना, कम्मो मेहता, अंकिता,ममता पाण्डेय,खुश्बू, एटीएस सोसायटी से किरण और उनके पति उपस्थित रहे।