BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

चैंबरों की समस्याओं समेत अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कार्य करेंगेंः प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट

 


गौतमबुद्धनगर जनपदीय दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन-2020 में बार अध्यक्ष पद के लिए तीसरी बार ताल ठोक रहे प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट से’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया की खास बातचीत

मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर में दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन चुनाव-2020  में अध्यक्ष पद के लिए इस बार कुल 5 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इनमें प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट ने तीसरी बार चुनाव की ताल ठोक दी है। इससे पहले प्रमोद कुमार वर्मा एडवोकेट वर्ष 2005-2006 और वर्ष 2014-2015 में  बार अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। बार हित और अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए तीसरी बार मैदान में कूदे प्रमोद कुमार वर्मा ने ’’विजन लाइव’’ डिजिटल मीडिया के साथ खास बातचीत में बताया कि यदि अधिवक्ता साथियों का प्यार और सहयोग हमेशा की तरह इस बार भी मिला तो चैंबरों की समस्याओं समेत अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए कार्य करेंगे। सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कचहरी परिसर में चैंबरों की एक बडी समस्या है। युवा वकील चैंबर न मिलने से परेशानी से जूझ रहे हैं। चैंबरों की समस्या के लिए यहां कुछ जमीन है कोर्ट प्रशासन से संपर्क कर चैंबर बनाने के लिए उसे प्रयोग में लाया जाएगा और इसके साथ ही मल्टी स्टोरी चैंबर भी तैयार कराएंगे जाएंगे। इसके साथ ही महिला वकीलों के लिए भी अलग बार रूम बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एडवोकेट क्लर्क यानी मुंशी के लिए अलग से ड्रेस कोड तय किया जाएगा। कचहरी परिसर में देखने में यह आ रहा है कि कुछ मुंशी वकीलों जैसी ड्रेस पहनते हैं जो कि गलत है। इससे वकील और मुंशी की पहचान नही हो पाती है। उन्होंने कहा कि कचहरी के सामने सूरजपर कासना मैन रोड पर फुटओवर ब्रिज के लिए ग्रेटर नोएडा प्रधिकरण से विशेष प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की गंभीर बीमारी में या आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर बार द्वारा और व्यक्तिगत स्तर पर भी आर्थिक सहायता की जाएगी। इसके साथ ही कचहरी परिसर में बैठे टाईपिस्टों की भी फीस भी निर्धारित कराई जाएगी। वादकारियों और अधिवक्ता साथियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराना भी उनकी प्राथमिकताओं में होगा।