BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

इंडियन किसान यूनियन के नवनियुक्त राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी अख्तर खान नियुक्त

 


इंडियन किसान यूनियन इन तीनांं कृषि कानूनांं की महत्ता बताने के लिए किसान जागरूता कार्यक्रमों का आयोजन करेगाः चौधरी अख्तर खान

 


विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

इंडियन किसान यूनियन का राष्टीय कोऑर्डिनेटर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी अख्तर खान पुत्र मौ0 शब्बीर खान निवासी हरौला, नोएडा, जिलाः- गौतमबुद्धनगर को मनोनीत किया गया है। इंडियन किसान यूनियन राष्टीय चौधरी रामकुमार वालिया ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा कि चौधरी अख्तर खान द्वारा देश के किसानों हितों में कराए गए कार्यो एवं सामाजिक कार्यो तथा अनुभव तथा रूचि को देखते हुए इंडियन किसान यूनियन का राष्टीय कोऑर्डिनेटर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया जाता है। उम्मीद है कि वे इंडियन किसान यूनियन की मजबूती के लिए कार्य करते हुए किसान हितों के लिए संघर्ष करेंगे।  इस मौके पर इंडियन किसान यूनियन के नवनियुक्त राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी अख्तर खान ने कहा है कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ इंडियन किसान यूनियन राष्टीय चौधरी रामकुमार वालिया ने उन्हें इंडियन किसान यूनियन का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी मनोनीत किया है पूरी निष्ठा, लगन और मेहतन के साथ इंडियन किसान यूनियन की नीतियों को जन जन तक पहुंचा कर किसानांं के भले के लिए कार्य करेंगे। सवाल के जवाब में नवनियुक्त राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी चौधरी श्री खान ने कहा कि मौजूदा दौर मेंं कृषि अध्यादेशांं को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। किंतु किसान पूरी तरह से विपक्षीदलों के बहकावे में हैं। यह तीनांं कृषि कानून किसानों के लिए एक बेहतरीन कानून है और इससे किसानों का भला होगा। लेकिन कुछ विपक्ष के लोग किसानों को बरगला कर धरना प्रदर्शन करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब इंडियन किसान यूनियन इन तीनांं कृषि कानूनांं की महत्ता बताने के लिए किसान जागरूता कार्यक्रमों का आयोजन करेगा और जिसमें किसानों को इन तीनांं कानूनों के फायदे बताए जाएंगे।