विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा
विधान परिषद के चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दादरी नगर पालिका के मनोनीत सभासद को फर्जी मतदान करते हुए समाजवादी पार्टी के एजेंटों ने पकड़ लिया और पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। इसको लेकर समाजवादी पार्टी और भाजपा के बीच काफी तनातनी हुई। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता श्याम सिंह भाटी विधान परिषद चुनाव में पार्टी की तरफ से एजेंट थे तथा उनके साथ जगबीर नंबरदार भी एजेंट से इस दौरान मनोनीत सभासद दीपक भाटी के नाम की एक पर्ची लेकर वोट डालने आए लेकिन इस दौरान समाजवादी पार्टी के दोनों एजेंटों ने मनोनीत सभासद को पहचान लिया और वोट डालने से रोक दिया इस दौरान काफी हंगामा किया गया लेकिन समाजवादी पार्टी के एजेंटों ने फर्जी मतदान नहीं करने दिया।