BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

करप्शन फ्री इंडिया ने झुग्गी झोपड़ियों के लोगों को शिक्षा चिकित्सा एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया

 



मूलभूत सुविधाओं के लिए करप्शन फ्री इंडिया के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन से मांग की जाएगीः चौधरी प्रवीण भारतीय




विजन लाइव/गौतमबुद्धनगर

करप्शन फ्री इंडिया ने नोएडा सेक्टर-50 झुग्गी झोपड़ियों के लोगों को शिक्षा चिकित्सा एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया। नोएडा के सेक्टर 50 की जे.जे. कॉलोनी टू में करप्शन फ्री इंडिया संगठन की नोएडा महिला प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष डॉली सिंह के नेतृत्व में संगठन की बैठक संपन्न हुई। बैठक में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं एवं पुरुषों की शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वच्छता को लेकर एक जागरूकता अभियान चलाया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष बलराज हूण ने की एवं संचालन नीरज भाटी ने किया। करप्शन फ्री इंडिया के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि नोएडा के सेक्टर 50 की जे.जे. कॉलोनी 2 में संगठन के द्वारा झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली महिलाओं एवं पुरुषों को शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वच्छता को लेकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि नोएडा शहर में आज भी झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोग शिक्षा एवं चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। चौधरी प्रवीण भारतीय ने कहा कि जल्द ही बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा आदि मूलभूत सुविधाओं को स्थापित कराने के लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन से मांग की जाएगी। इस दौरान हरीश प्रधान, चमन सिंह, रविंद्र कुमार, संदेश, अनीता सिंह, अजय बैसोया, अंकित कुमार, संजू, अनूप सिंह, रेखा सिंह, प्रदीप कुमार, राजकुमार, मुनेश देवी, रीना कुमारी, मंजू सिंह आदि पदाधिकारी और कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।