BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

जिला सचिव के रूप में कपिल ननका सैफी और हारून सैफी की ताजपोशी से सैफी बिरादरी में सपा की पैंठ हुई मजबूत

 


गौतमबुद्धनगर में कई दूसरी मुस्लिम बिरादरियांं के साथ साथ सैफी समाज की भी है, अच्छी खासी तादाद

 


दादरी निवासी हारून सैफी को अखिलेश यादव से वफादारी का इनाम मिला

 


सपा ने कपिल ननका सैफी को जिला सचिव बना कर एक तरह से वफादारी का इनाम दिया

 


मौहम्मद इल्यास/ग्रेटर नोएडा


गौतमबुद्धनगर में समाजवादी पार्टी ने इस बार सैफी बिरादरी को पूरा सम्मान दिया है। हाल ही में गौतमबुद्धनगर समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव ने जिला कार्यकारणी की घोषणा की है और कई मुस्लिम चेहरों को शामिल किया है। इनमें जिला सचिव के रूप में कपिल ननका सैफी और हारून सैफी की ताजपोशी की गई है। गौतमबुद्धनगर में कई दूसरी मुस्लिम बिरादरियांं के साथ साथ सैफी समाज की भी अच्छी खासी तादाद है। इससे पहले इस सैफी बिरादरी से हाजी ननका सैफी समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। सूरजपुर निवासी हाजी ननका सैफी के समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के गौतमबुद्धनगर जिलाध्यक्ष रहते हुए समाजवादी पार्टी काफी मजबूती की ओर बढी थी। इनमें जिला सचिव बनाए गए कपिल ननका सैफी समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष हाजी ननका सैफी के बेटे हैं। समाजवादी पार्टी ने कपिल ननका सैफी को जिला सचिव बना कर एक तरह से वफादारी का इनाम दिया है। वही दूसरी ओर दादरी निवासी हारून सैफी को भी उनकी वफादारी का इनाम दिया गया है। पार्टी सूत्रांं की मानें तो पिछले कुछ समय पहले समाजवादी पार्टी में दादरी नगर अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार होने पर आखिरी समय पार्टी के बड़े नेताओं ने रणनीतिक फैसला लेते हुए एक पार्षदपति को यह जिम्मेदारी सौंप दी थी कि दादरी में रेलवे रोड स्थित नई कॉलोनियों में जनाधार बढ़ाने के लिए एक पार्षदपति के रूप में ऐसा चेहरा मिल गया था जिसकी लंबे अरसे से तलाश थी, तब हारून सैफी ने पार्टी के फैसले को स्वीकार करते हुए कह दिया था कि में पद की दौड़ में नही पड़ना चाहता हूं। समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को 2022 में पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए निरंतर काम करने में विश्वास रखता हूँ। माना जा रहा है कि उस त्याग के दम पर गौतमबुद्धनगर में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष बीरसिंह यादव एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने एकराय होकर अब जिला सचिव की बड़ी जिम्मेदारी हारून सैफी को सौंपी है। इस मौके पर हारून सैफी ने कहा कि जल्दी ही दादरी नगर क्षेत्र में कुछ प्रभावशाली नेताओं को सपा की सदस्यता दिलाने का काम किया जाएगा और पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए घर घर दस्तक दे समाजवादी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने का काम शुरू करेंगे।