BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

तीन दिनों में दो बार चार महत्त्वपूर्ण कार्यालयों के ताले तोड़कर लाखों का कीमती सामान चोरी

 




 



एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सहदेव शर्मा ने पुलिस प्रशासन के चेताते हुए साफ किया है कि जल्द ही इस संबंध में जिले के उद्यमियों का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और यू.पी.एस.आई.डी.सी. के क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात भी करेगा

 




विजन लाइव/ग्रेटर नोएडा

गौतमबुद्धनगर में जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे उद्यमी भी सुरक्षित नही हैं। हाल ही में उद्यमियों की प्रतिनिधि संस्थाओं सहित कई महत्त्वपूर्ण कार्यालयों के ताले तोड़कर तीन दिनों में दो बार चोरी कर लाखों का कीमती सामान चोरी कर लिया गया। एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सहदेव शर्मा इस बाबत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को एक पत्र लिखा है। पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर को पत्र में एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सहदेव शर्मा ने अवगत कराया है कि सूरजपुर.दादरी मार्ग पर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित यू.पी.एस.आई.डी.सी. की इमारत में जिले के उद्यमियों के संगठन अग्नि यानी एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज, एआईआईए, जिला सेवा नियोजन अधिकारी, यूनियन बैंक और डाकखाना आदि के कार्यालय स्थित हैं। गत 14 दिसंबर देर रात चोर इमारत की दीवार एवम लोहे की रैलिंग तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए। चोरों ने इन कार्यालयों पर लगे ताले तोड़कर एसी, वोल्टेज, कम्प्यूटर, एल्युमिनियम का दरवाजा और फर्नीचर सहित लाखों का कीमती सामान चोरी कर लिया। संबंधित पक्षों ने पुलिस को मामले की सूचना दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई। चोरों के बेखौफ इरादों का इससे पता चलता है कि एक दिन बाद पुनः इन कार्यालयों के ताले तोड़कर फ्रिज और बिजली की केबल सहित कई कीमती सामान चोरी कर लिया। चोरों ने तीन दिन में दो बार बेखौफ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर साबित कर दिया है कि उन्हें पुलिस प्रसाशन का कोई भय नहीं है। संबंधित पक्षों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष आदित्य घड़ियाल ने बताया कि पांच साल पूर्व भी इसी तरह इस इमारत को निशाना बनाकर अग्नि, एआईआईए, जिला सेवायोजन, बैंक एवम डाकखाना आदि के ताले तोड़कर कीमती सामान चोरी किया गया था। मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आरोपी पकड़े भी गए थे, लेकिन पुलिस ने बिना समान की बरामदगी एवं कानूनी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया। इस मौके पर एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज के महासचिव ए.के. पचौरी ने कहा कि तीन दिन में लगातार दो बार चोरों द्वारा महत्वपूर्ण कार्यालयों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए जाने से पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा होता है। वहीं, अपराधियों के मनोबल से औद्योगिक क्षेत्र में भय का माहौल है। उद्यमी लगातार बढ़ रहीं चोरी की घटनाओं को लेकर चिंतित हैं। एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज के के सचिव मुकेश शर्मा ने मांग करते हुए कहा कि इस तरह की आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन शीघ्र कड़ी कार्रवाई करे। यथाशीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। साथ ही चोरी किया गया सामान बरामद कराया जाए एवम उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। वहीं एसोसिएशन ऑफ ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सहदेव शर्मा ने पुलिस प्रशासन के चेताते हुए साफ किया है कि जल्द ही इस संबंध में जिले के उद्यमियों का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र ही जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर और यू.पी.एस.आई.डी.सी. के क्षेत्रीय प्रबंधक से मुलाकात भी करेगा। इस घटना की लिखित शिकायत मुख्य सचिव उत्तर, डी.जी.पी.उत्तर प्रदेश,जिलाधिकारी एवम क्षेत्रीय प्रबंधक से भी की गई है।