BRAKING NEWS

6/recent/ticker-posts

Header Add

ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 96th जयंती मनायी गयी


विजन लाइव/ ग्रेटर नोएडा 
ग्रेटर नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सोशल क्लब द्वारा माननीय पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 96 वीं जयंती मनायी गयी। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश गोयल ने श्री अटल जी की सुन्दर रचना "कदम मिलाकर चलना होगा ..." का पाठन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जैसा कि सभी जानते है कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक प्राकृतिक कवि भी थे। वे अपने शब्दों के जादूगर थे। उन्होंने लोगों के दिलों में एक सशक्त राजनेता, प्रखर वक्ता एवं उदारवादी राष्ट्रभक्त के रूप में अमिट छाप छोड़ी है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों  के साथ कई विद्यार्थिओं ने भी उनकी लोकप्रिय कविताओं को उनके ही अंदाज़ में प्रस्तुत करते हुए उन्हें याद किया। एक छात्र, सौरभ कुमार सिंह ने श्री अटल जी की एक और सुन्दर रचना "एक नहीं दो नहीं करों बीसों समझौते पर स्वतंत्र भारत का मस्तक नहीं झुकेगा ... " का बहुत ही भाव विभोर होकर पाठन किया। डॉ. अनुरंजन मिस्रा (डीन, रिसर्च & डेवलपमेंट), डॉ. राजदेव तिवारी (विभागाध्यक्ष, सी.एस. ई विभाग), श्री हरेंद्र सिंह (विभागाध्यक्ष, एम.सी.ए. विभाग), डॉ. कीर्ति उपाध्याय, सुश्री रेणुका गांधी व अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थिओं ने कविताओं के माध्यम से श्री अटल जी के व्यक्तित्व को न केवल याद किया बल्कि सभी ने उनके जीवन को प्रेरणादायी बताते हुए एक दूसरे को बधाई दी। संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश गोयल ने श्री अटल जी को राष्ट्र का 'गौरव' बताते हुए उनकी जयंती पर सभी को बधाई दी।