गौतमबुद्धनगर सीजेएम कोर्ट ने इस मामले में नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस को एफ.आई.आर. दर्ज किए जाने के आदेश दिए
गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में अधिवक्ता धर्मपाल सिंह और उनकी सहयोगी कुमारी प्रीति ने बताया कि ठगी के इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है मगर पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही अमल मेंं नही लाई गई। मुव्वकिल विकास कुमार की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, डीजीपी उत्तर प्रदेश और संबंधित डीसीपी जोन से दिनांक 10 फरवरी-2020 को पंजीकृत डाक द्वारा पत्र भेज कर की गई। किंतु इन सबके बावजूद कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई तो फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। माननीय सीजेएम कोर्ट गौतमबुद्धनगर ने प्रार्थना पत्र स्वीकार किया और फिर सुनवाई के पश्चात इस मामले में नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस को आदेशित किया है कि मामला पंजीकृत कर विधि अनुसार विवेचना करेंं।
मौहम्मद इल्यास/गौतमबुद्धनगर
---------------------------------------
10 मिलियन अमेरिकी डॉलर राशि को इन्वेंस्ट किए जाने और साथ ही मैनेजर बनाने का लालच देते हुए ठगों ने एक व्यक्ति से 7,06,650/ लाख रूपये हडप लिए। इस ठगी के जाल में फंसाने के लिए लालच दिया गया कि 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर रकम इन्वेंस्ट करनी है और भारत में तमाम नंबरों में से उनका यानी पीडित का नंबर पंसद किया गया है, मैनेजर बनाएंगे और फिर सारा पैसा उनके द्वारा इन्वेंस्ट कराना है। साथ ही कुल रकम में से 20 प्रतिशत पैसा उसका होगा और 80 प्रतिशत पैसा व्यापार में लगाना होगा। फिर क्या था कि मानो रिसीवर कॉलर की बांछे ही खिल गई। रिसीवर कॉलर अब सेंंडर कॉलर की उंगलियों पर नाचने लगा। सेंडर कॉलर ने रिसीवर कॉलर से पहले खाता खुलवाने के नाम पर और फिर कंपनी के ब्रोकरों के नाम पर 7,06,650/ लाख रूपये जमा करवा लिए। अरबों रूपयों में खेलने का सपना पाले हुए रिसीवर कॉलर के अरमानों पर उस समय पानी फिर गया जब दूसरी ओर से कह दिया कि आपका खाता क्रेस हो गया है और आपके द्वारा दी गई सारी राशि डूब गई है। यह ठगी का मामला गौतमबुद्धनगर के थाना फेस-3 क्षेत्र का है। ठगी का शिकार पीडित, पुलिस के चक्कर का काटता रहा मगर पुलिस की ओर से कोई इंसाफ नही मिल पाया। पुलिस के आला अफसरों को पत्र लिखने के बाद आखिर पीडित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उधर गौतमबुद्धनगर कोर्ट ने इस मामले में नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस को आदेशित किया है कि मामला पंजीकृत कर विधि अनुसार विवेचना करेंं। विकास कुमार पुत्र कश्मीरीलाल, ई-1902, होम्स 121 नोएडा, थाना फेस-3, जिलाः- गौतमबुद्धनगर की मेल आईडी vikash.kumar4@uflexsltd.com पर दिनांक 28-08-2019 को ई-मेल आईडी geun842@gmail.com से मेल आया कि मै साउथ कोरिया का रहने वाला हूं, मुझे भारत में 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि इन्वेंस्ट करनी है और मैन भारत में तमाम नंबरों में से आपका नंबर पंसद किया है, जिसमें से 20 प्रतिशत पैसा आपका होगा तथा 80 प्रतिशत पैसा व्यापार में लगा देना तथा अग्रिम कार्यवाही के लिए संपर्क आप हमारे जनरल मैनेजर मिस्टर थोमस रूलिस ब्रांच पता- Vesterbrogade9,DK-1780,Compenhagen V Denmark,DIRECT LINE. + 4565-741-178+4536-997-806 CONTECT EMAIL – rulis@jyskebankonline.com से संपर्क करना। विकास कुमार ने उक्त व्यक्ति से संपर्क किया तो बताया गया आपको नियम और शर्तो के अनुसार खाता खोलना है और जिसके लिए आपको को कुछ कागजात तैयार करने होंगे। जिसके लिए आपको एक्टीवेशन फीस एवं नोटरी चार्जेज हेतु 660 यू0एस0डी0 के बराबर रूपये जमा करने होंगे। जिसके लिए हमारे कुछ अन्य ब्रोकर इंडिया में हैं, आप उनके खाते में पैसा जमा कर दो, आपका खाता ओपन हो जाएगा। मै आपका खाता खुलते ही 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर की धनराशि जमा कर दूंगा। मै आपको खाता नंबर, आई.एफ.सी. कोड भेज रहा हूं। इस तरह से यह खाते भेजे गए-----(1)-A/c. Holder Name –Sonu, A/c. N0. 100077275658,IFSC Cod-INDB0000036,Indusind Bank Ltd. B-11,Vardhaman Plaza, Gautam Budha Nagar, Sector 16 Noida Contact 0120-2517417/202517415 MICR Code-110234006 में 25000/- रूपये दिनांक 28-09-2019,(2) - A/c. Holder Name – Neeraj Babu, A/c. N0. 20181936359, IFSC Cod- SBIN0012986 Bank State bank of india Branch A-11,Sector 35 Noida -Distt Gautam Budha Nagar U-P-201301 Contact 9990011116 MICR Code-110002316 में 20,000/- रूपये दिनांक 09-09-2019- को व 25000/ - रूपये दिनांक 10-09-2019- व 15000/- रूपये दिनांक 28-096-2019- को (3) A/c. Holder Name –Prmod Sandeep Mishra, A/c. N0. 10030668706,IFSC Cod-IDFB0020151, Bank-IDFC Bank Ltd Bracnh-G-61& 62, Noida Sector 18, Gautam Budha Nagar, Contact 9717772950 MICR Code-110751004 में 50,000/- रूपये दिनांक 07-09-2019 को व 25000/ - रूपये दिनांक 08-09-2019- को ( 4) A/c. Holder Name –Sagar Singh, A/c. N0.349902010046119, ,IFSC Cod-UBIN0534994, Union Bank of India, Branch –C4, Community Center Safdarhang, Development Area, New Delhi-110016 MICR Code-110026016 में 14600/- रूपये दिनांक 28-09-2019 को (5) A/c. Holder Name – Rajat Chitri, A/c. N0. 0346101064157,IFSC Cod- CNRB0000346,Canara Bank, Branch –C-16, Community Center Opp III Main,SD Area, Delhi-110016 MICR Code-110015013 में 25,000/- रूपये दिनांक 08-09-2019 को व 25000/ - रूपये दिनांक 10-09-2019- को (6) A/c. Holder Name – Rajat Delhi, A/c. N0. 005551100003664,IFSC Cod- YESB0000055 Yes Bank Ltd. Branch –A/2A, Graund Floor, Green Park NewDelhi, MICR Code-110 532014 में 25,000/- रूपये दिनांक 28-09-2019 को (7) A/c. Holder Name – Anill Kumar, A/c. N0. 1484101038644, IFSC Cod- CNRB0001484,Canara Bank, Branch – Secular House 9/1, Specialinsal, Area Jit Singh Marg Near JNU New Delhi-110067 Contact-011-26960593 MICR Code-110015015 में 23,000/- रूपये दिनांक 09-09-2019 को व 25000/ - रूपये दिनांक 10-09-2019- को (8) A/c. Holder Name – Devendra, A/c. N0. 699402010007978, IFSC Cod- UBIN0569941, Union Bank of India, Branch – Firoj Nagar Ajitmal Distt Auraiya Ajitmal Uttar Pradesh – 206121 में 20,000/- रूपये दिनांक 09-09-2019 को (9) A/c. Holder Name – Asif Ali, A/c. N0. 9864000100018649, IFSC Cod- PUNB0037700, Punjab National Bank, Branch – G-T Road Panipat Contact-0120 - 2490000 MICR Code- 132024004 में 25,000/- रूपये दिनांक 08-09-2019 को व 50,000/ - रूपये दिनांक 07-09-2019- को (10) A/c. Holder Name – Suresh Agency , A/c. N0. 345110800888 IFSC Cod- CNRB0003451,Canara Bank, Branch – Himalayan Shopping Arcade, Opp Nagar Parisad , H N0 131,The Mall, Manali Kullu-175131 (H-P) Contact- 01902-250033 MICR Code-17 5015102 में 47,550/- रूपये दिनांक 02-09-2019 को (11) A/c. Holder Name – Karan Shahi , A/c. N0. 50190019636408,IFSC Cod- BDBL0001878, Bandhan Bank Ltd. Branch – Vijia Nagar, 15 UP-3, Scheme N0 54, Graund Floor, Main House Ab Road Indore M.P-452008 Contact- 66090909, MICR Code-452750003 में 25,000/- रूपये दिनांक 28-09-2019 को (12) A/c. Holder Name – Karan Shahi , A/c. N0. 2622101015700, IFSC Cod- CNRB0002622,Canara Bank, Branch –7/8 Rajat Jayanti, Complex,Scheme54, Vijia Nagar, Indore (M.P) Contact-0731- 2570593 MICR Code- 452015007 में 20,000/- रूपये दिनांक 09-09-2019 को व 25000/ - रूपये दिनांक 10-09-2019- को (13) A/c. Holder Name – Kushal Tamang A/c. N0. 531602010006494, IFSC Cod- UBIN055 3166, Union Bank of India, Branch –157, 31 A, National Highway Ranipool-737138, East Sikkim Contact-035992-251830 में 20,000/- रूपये दिनांक 09-09-2019 को (14) A/c. Holder Name – Kushal Tamang A/c. N0.94122610001730, IFSC Cod- SYNB0009412,Syndicate Bank Branch – House NO 35, Ranipool Berar Po- Ranipool, East Sikkim Ranipool, Sikkim Distt –Pin 737135 Contact-22908979 में 25,000/- रूपये दिनांक 08-09-2019 को (15) A/c. Holder Name –Manoj Vishkarma , A/c. N0. 2622101017735, IFSC Cod- CNRB0002622,Canara Bank, Branch –7/8 Rajat Jayanti, Complex,Scheme54, Vijia Nagar, Indore (M.P) Contact-0731- 2570593 MICR Code- 452015007 में 25,000/- रूपये दिनांक 08-09-2019 को व 25000/ - रूपये दिनांक 10-09-2019- को (16) A/c. Holder Name – Laithanya A/c. N0. 6704166066, IFSC Cod- IOIB00A195 Indian Bank A-12,AWL,G 17 C, Chanmari (Tower) Aizawl, Mizoram-796007 Contact- 9435040835 MICR Code- 796019002 में 25,000/- रूपये दिनांक 08-09-2019 को व 25000/ - रूपये दिनांक 28-09-2019- को (17) A/c. Holder Name – Suresh Singh, A/c. N0. 38278662503 में 26,500/- रूपये दिनांक 10-09-2019 को जमा कर दिए। इस तरह अरबो रूपये मालमाल होने के लालच में विकास कुमार ने दिए गए सभी खातों में 7,06,650/ रूपये जमा कर दिए और जब उक्त व्यक्ति से संपर्क किया गया, तो उसने कहा कि आपने जो पैसे जमा किए हैं, वह हमने आपका खाता खोलने के लिए जमा कर दिए हैं, आपका खाता खुलते ही आपके खाते में 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर धनराशि जमा कर दी जाएगी। इस प्रकार जब पुनः उक्त व्यक्ति से संपर्क किया गया तो उक्त व्यक्ति ने कहा कि मैने उक्त धनराशि आपके खाते में जमा कर दी थी, लेकिन आपका खाता क्रैस हो गया है और आपके द्वारा दी गई सारी धनराशि डूब गई है। इसलिए अब आपके खाते में कोई भी धनराशि जमा नही की जा सकती है।
गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में अधिवक्ता धर्मपाल सिंह और उनकी सहयोगी कुमारी प्रीति ने बताया कि ठगी के इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है मगर पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही अमल मेंं नही लाई गई। मुव्वकिल विकास कुमार की ओर से इस मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर, डीजीपी उत्तर प्रदेश और संबंधित डीसीपी जोन से दिनांक 10 फरवरी-2020 को पंजीकृत डाक द्वारा पत्र भेज कर की गई। किंतु इन सबके बावजूद कोई भी कार्यवाही अमल में नही लाई गई तो फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया। माननीय सीजेएम कोर्ट गौतमबुद्धनगर ने प्रार्थना पत्र स्वीकार किया और फिर सुनवाई के पश्चात इस मामले में नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस को आदेशित किया है कि मामला पंजीकृत कर विधि अनुसार विवेचना करेंं।